PhonePe Wallet से पैसे कैसे निकाले? 2024 के नए और आसान तरीके!

अक्सर बहुत सारे लोगों का ये सवाल रहता हैं कि PhonePe Wallet से पैसे कैसे निकाले? लेकिन मैं आपको बता दूँ इसका जवाब इतना आसान नहीं हैं, क्योंकि PhonePe Wallet से सीधे बैंक में पैसे निकालने का कोई Direct विकल्प ही मौजूद नहीं है। हालांकि, आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हैं। आज मैं इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी विस्तार से बतायूँगा जिनकी मदद से आप पैसे निकाल सकते हैं।

दोस्तों जैसे की आप सभी लोगों का ये बात पता होगा की फोनपे वॉलेट में पैसे को Add करना बहुत ही आसान काम हैं, परन्तु इसको पुनः अपने बैंक खाते में वापस लाना उतना ही मुश्किल। लेकिन कुछ ऐसे तरीक़े हैं जिनको फॉलो करके कुछ ही मिनटों में पैसे निकाल सकते हैं। तो चलिए बिना देर किये इनके बारे में जानते हैं।

PhonePe वॉलेट से पैसे निकालने के 3 Simple Steps

फोनपे वॉलेट से बैंक खाते में पैसे निकालना उतना आसान तो नहीं हैं। लेकिन असंभव भी नहीं, यहाँ पर हम आपको 3 ऐसे तरीकों के बारे में बतायेगे जिनकी मदद से आप कुछ ही देर में बिना किसी परेशानी के अपने पैसे बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं।

बस मेरे बताये गए इन तरीकों में से किसी एक तरीका को स्टेप बाई स्टेप पढ़कर अप्लाई कीजिये।

1. वॉलेट से बैंक खाते में पैसे निकालने की पहला तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में PhonePe App को खोलना होगा उसके बाद UPI Lite सेक्शन के ऊपर “PhonePe Wallet” दिखाई दे रहा होगा। उस पर क्लिक कर उसे ओपन कीजिये। यदि नहीं समझ आ रहा हैं तो इस फोटो को देख सकते हैं।

स्टेप 2: अब आपको सबसे ऊपर Right में Question Mark “❔” का आइकॉन दिखाई दे रहा होगा उसे क्लिक कर ओपन कीजिये। उसके बाद बहुत सारे टॉपिक दिखाई देगा जिनमे से “Understanding Payments on PhonePe” वाले पर क्लिक कीजिये।

स्टेप 3: निचे की ओर थोड़ा सा स्क्रॉल करने पर “Payments Using PhonePe Wallet” का ऑप्शन दिखाई देगा उसे ओपन करें। उसके बाद “All you need to know about your PhonePe Wallet” वाले ऑप्शन को क्लिक कर ओपन करें।

स्टेप 4: अब आपको 6 ऑप्शन दिखाई देगा जिनमे से सबसे निचे वाले ऑप्शन “Reactivating/Closing PhonePe Wallet” पर क्लिक कर अगले पेज पर जाना हैं। वहां सबसे निचे वाले ऑप्शन “How do I close my PhonePe Wallet?” पर क्लिक कर ओपन कर लीजिये।

स्टेप 5: इस फाइनल स्टेप में आपको PhonePe वॉलेट Close करने के बारे में बताया गया हैं। उसे पढ़े और निचे की ओर स्क्रॉल करके सबसे अंत में आइये वहां आपको “CLOSE WALLET” का बॉटम दिखाई देगा उसे क्लिक करें उनके बाद दूसरे वाले ऑप्शन “Withdraw wallet balance” पर टिक करके “CONFIRM & DEACTIVATE WALLET” पर क्लिक करें आपका पूरा पैसा आपके बैंक अकाउंट में वापस मिल जायेगा।

Note: यदि आपने PhonePe Wallet को एक बार Deactivate कर दिया उसके बाद इनको वापस Reactivate नहीं कर सकते हैं। यह हमेशा के लिए Close हो जायेगा। यदि आपका Wallet Successful Close हो जाता हैं तो 3 से 5 दिन में आपका पैसा आपके खाते में प्राप्त हो जायेगा।

2. वॉलेट से बैंक खाते में पैसे निकालने की दूसरा तरीका

यदि आप PhonePe Wallet Delete नहीं करना चाहते हैं, लेकिन अपने पैसे को बैंक खाते में वापस पाना चाहते हैं तो इस दूसरे तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले आपको PhonePe App के Home Page पर आ जाना हैं। उसके बाद UPI Lite सेक्शन के निचे “See All” दिखाई दे रहा होगा। उस पर क्लिक कर उसे ओपन कीजिये। यदि नहीं समझ आ रहा हैं तो इस फोटो को देख सकते हैं।

स्टेप 2: अब आपको निचे की ओर थोड़ा-सा स्क्रॉल करने पर Purchases सेक्शन में “24K Gold” का आइकॉन दिखाई दे रहा होगा उसे क्लिक कर ओपन कीजिये। उसके बाद “BUY ONE TIME” पर क्लिक करें।

Note: दोस्तों यह प्रक्रिया Gold खरीदकर उनमें Invest करने का हैं। आप इस प्रक्रिया में सबसे पहले Gold खरीदेंगे अपने Wallet में उपस्थित पैसे से उसके बाद उस ख़रीदे गए गोल्ड को ऑनलाइन बेचकर अपने बैंक खाते में पैसे प्राप्त कर सकते हैं। Gold ख़रीदते वक्त 3% GST लगता हैं। यानि की 100Rs का गोल्ड खरीदने पर आपके बैंक में 97Rs ही आएगा।

यदि आप फोनपे वॉलेट से पैसे निकालने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो गोल्ड खरीदने के बाद ही स्टेप 3 की ओर बढ़ेंगे।

स्टेप 3: अब आप वॉलेट से जितना पैसे निकालना चाहते हैं उतने पैसे दिए गए बॉक्स में एंटर कीजिये और “PROCEED” पर क्लिक कर आगे बढे। जैसे की निचे दिए गए फोटो में दिखाया गया हैं।

स्टेप 4: अब आपको Gold Purchase Details के बारे में बताया जायेगा जैसे की – Weight Of Gold, GST, Total Price आदि। इसे अच्छे से देखकर “PROCEED TO PAY” पर क्लिक कर आगे बढिये।

स्टेप 5: इस अंतिम चरण में आपको Payment करना हैं। इनमे PhonePe Wallet को चुन कर पेमेंट करना हैं न की अपने बैंक के द्वारा क्योंकि आपको वॉलेट से पैसे निकालना हैं।

3. फोनपे वॉलेट से बैंक खाते में पैसे निकालने का तीसरा तरीका

यदि आप अपने पैसे को 3% GST Charges से बचाना चाहते हैं, तो इस तीसरे तरीके में बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके वॉलेट से पैसे निकाल सकते हैं। इसमें आपको थोड़ा सा मेहनत करना पड़ेगा तो चलिए जानते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने आस-पास की किसी दुकान पर जाना होगा जिनके पास PhonePe का Business अकाउंट हो। आज के समय में लगभग सभी के पास बिज़नेस अकाउंट एवं QR कोड उपलब्ध होता हैं।

स्टेप 2: अब आपको दूकानदार से कहना हैं की मैं आपके QR कोड के माध्यम से आपके बैंक खाते में पैसे भेजूँगा। उसके बदले आप मुझे कैश दे दीजिये या फिर मेरे बैंक अकाउंट में भेज सकते हैं।

स्टेप 3: ऐसा इसलिए क्योकि ऐसा करने से आपके वॉलेट से पैसे डायरेक्ट दूकानदार के अकाउंट में चला जायेगा। और आपसे किसी भी तरह Charges भी नहीं देने पड़ेंगे।

स्टेप 4: दोस्तों पैसे भेजने से पहले अपनी समस्या को दूकानदार के साथ शेयर भी कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके प्रति दूकानदार का भरोशा भी बढ़ेगा।

स्टेप 5: यदि आप चाहे तो पैसे भेजकर दूकानदार से किसी भी प्रकार का सामान की खरीदारी भी कर सकते हैं।

PhonePe Wallet में पैसे जमा क्यों करते हैं?

फोनपे वॉलेट में पैसे जमा करने का का मुख्य कारण पेमेंट को फ़ास्ट करना हैं एवं किसी जरूरत समय में लेन-देन करने के लिए होता हैं। बहुत बार हम सभी ने देखा हैं की बैंक ठीक से काम नहीं करता हैं या उनके सर्वर डाउन हो जाता हैं।

जिनसे हमें जरूरत के समय दुकानों में पैसे भेजने, मोबाइल रिचार्ज करने या कोई लेन-देन नहीं कर पाते हैं। ऐसे में PhonePe Wallet में पैसे जमा रहेंगे तो ये सभी काम Instant किया जा सकता हैं। इसलिए PhonePe कंपनी ने वॉलेट सिस्टम का ऑप्शन दिया हैं ताकि हमें परेशानी नहीं हो पाए।

फोनपे वॉलेट के पैसे कहा उपयोग कर सकते है और कहा नहीं?

PhonePe App ने अपने Wallet सिस्टम में बहुत सारे लिमिटेशन किये हैं। ताकि ग्राहक उनके एप्प को हमेशा प्रयोग करते रहे। तो चलिए वॉलेट के पैसे को कहा उपयोग कर सकते हैं और कहा नहीं के बारे में जानते हैं:

  • किसी दूसरे व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसे निकाल नहीं सकते हैं।
  • ना ही खुद के अकाउंट में पैसे निकाल सकते हैं।
  • यदि KYC पूर्ण न हुई हो तब भी पैसे नहीं निकाला जा सकता हैं।
  • किसी भी तरह की कैशबैक की रकम को निकाल नहीं सकते हो।
  • किसी दुकान में या बिज़नेस अकाउंट पर पैसे निकाल सकते हैं।
  • मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, टिकट बुकिंग में उपयोग कर सकते हैं।
  • वॉलेट के पैसे को Gold Investment में डाल सकते हैं।

दोस्तों उम्मीद करता हूँ की मेरे बताये गए इन 3 तरीकों के द्वारा आप किसी एक की मदद से अपने वॉलेट में मौजूद पैसे को बैंक खाते में आसानी से निकाल लिए होंगे यदि नहीं तो अपनी समस्या निचे कमेंट बॉक्स में जरूर शेयर करें। ऐसे ही जानकारी के लिए हमें WhatsApp चैनल पर फॉलो करना न भूले।

मैं ऐसे ही लेटेस्ट और इन्फॉर्मेशन से जुड़ी जानकारी शेयर करता रहता हूँ। धन्यवाद!

Image Source: PhonePe App/स्क्रीनशॉट

फोनपे वॉलेट से जुड़ी FAQs:

फोन पे वॉलेट से बैंक ट्रांसफर कैसे करें

फोनपे वॉलेट के द्वारा डायरेक्ट बैंक अकाउंट में पैसे कभी ट्रान्सफर नहीं होते हैं। यदि आपको वॉलेट से पैसे निकालना हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़कर बताये गए स्टेप्स के द्वारा निकाल सकते हैं।

क्या फोनपे वॉलेट में पैसे रखना Safe हैं?

जी हाँ, फोनपे वॉलेट में पैसे रखना बिलकुल सेफ हैं। क्योंकि PhonePe App भारत का सबसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म हैं जिनके मदद से लाखों लोग हर रोज पैसे ट्रान्सफर,मोबाइल रिचार्ज,बिल पेमेंट आदि जैसे काम करते हैं।

Leave a Comment