WELCOME TO PAYMENT VIEW BLOG

we providing reliable insights and Simple tips on safe digital payments, fraud prevention, and banking solutions. Our mission is to help you make informed financial decisions while keeping your transactions secure. Join us in building a smarter, safer, and more efficient financial ecosystem!

इस वेबसाइट के माध्यम से हमारा मिशन यह हैं की मैं उन सभी लोगों तक डिजिटल पेमेंट से जुड़ी जानकारी प्रदान करू जो लोग फिनटेक के बारे में नहीं जानते हैं। और अपने पेमेंट सिस्टम, बैंकिंग, वॉलेट जैसे सेवाओं को फ्रॉड होने से बचा सके। साथ ही दुसरो को भी समझा सके।

क्योकि पिछले 3 साल में 42% भारतीयों ने फाइनेंशियल फ्रॉड झेला, 74% लोगों को पैसा वापस नहीं मिल पाया।

Microsoft 2021 ग्लोबल टेक सपोर्ट स्कैम रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, साल 2021 में 69% भारतीय उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन धोखाधड़ी झेला। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के डेटा के मुताबिक साल 2021-22 में 60,414 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी देखी गई. RBI की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक धोखाधड़ी के परिणामस्वरूप पिछले 7 वर्षों में भारत को हर दिन कम से कम 100 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.

आज अधिकांश भारतीय लोग Paytm, Bhim App, PhonePe, Google Pay जैसे पेमेंट एप्प का इस्तेमाल अपने दैनिक जीवन में पैसे को लेन-देन करने के लिए करते हैं।

अक्टूबर 2021 में किए गए लोकलसर्किल सर्वे से पता चला कि 29% नागरिक अपने एटीएम या डेबिट कार्ड पिन डिटेल करीबी लोगों या परिवार के सदस्यों के साथ साझा करते हैं. वहीं, 4% लोग इसे अपने घरेलू और ऑफिस कर्मचारियों के साथ साझा करते हैं.

सर्वेक्षण से यह भी पता चला कि 33% नागरिक अपने बैंक खाते, डेबिट या क्रेडिट कार्ड और एटीएम पासवर्ड, आधार और पैन नंबर ईमेल या कंप्यूटर पर संग्रहीत करते हैं. वहीं, 11% नागरिकों ने इन डिटेल को अपने मोबाइल फोन कॉन्टैक्स लिस्ट में सेव करके रखा है।

इन्हीं सब को देखते हूँ मैंने इस वेबसाइट को लॉन्च किया ताकि मेरे द्वारा बताये गए जानकारी से किसी एक व्यक्ति का भी भला हो जायेगा तो मेरे लिए गर्व की बात हैं।

Join the PaymentView.in Community!

यदि आप चाहे तो हमारे Community के साथ जुड़ सकते हैं। हम डेली लेटेस्ट अपडेट शेयर करते रहते हैं।

Official WhatsApp Channelज्वाइन करें
Official Facebook Pageज्वाइन करें
Official YouTube Channelज्वाइन करें
Any inquiryContact Us
Email Idhelp.paymentview@gmail.com

PaymentView एक डिजिटल फाइनेंस वेबसाइट हैं। जो व्यापारियों और ग्राहकों को ऑनलाइन ट्रांसक्शन, बैंकिंग, पर्सनल फाइनेंस, शेयर मार्केट आदि में हुए समस्या को हल करने में मदद करता हैं।

इस ब्लॉग की माध्यम से आप फाइनेंस से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी आसान भाषा हिंदी में पढ़ सकते हैं। और बिलकुल फ्री में।

जी हाँ, यह वेबसाइट 100% सेफ और सिक्योर हैं। इस वेबसाइट पर आप सिर्फ फाइनेंस एजुकेशन से सबंधित जानकारी पूछ और पढ़ सकते हैं। यहाँ किसी भी तरह की पर्सनल जानकारी और पैसे की माँग नहीं होती हैं। सेफ रहे और दूसरों को सेफ बनाये।

यदि आप पेमेंट व्यू के सपोर्ट से संपर्क करना चाहते है तो इस Mail – help.paymentview@gmail.com की मदद से सहायता प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही हमारे ऑफिसियल हैंडल Instagram, X (Twitter), Linkedin की मदद भी ले सकते हैं।

या फिर डायरेक्ट Contact Us पेज से भी कर सकते हैं।