यदि आप PhonePe App को पहली बार इस्तेमाल करने के सोच रहे हैं। और इनमें अपना अकाउंट बनाकर पैसे लेन-देन, मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट जैसे सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो चिंता मत कीजिये। आज मैं आपको इस ब्लॉग पोस्ट के द्वारा फोन पे अकाउंट कैसे बनाएं के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ। जिनको ध्यान से पढ़कर कुछ ही मिनटों में कोई भी व्यक्ति बना सकता हैं।
यदि आपके पास ज्यादा समय नहीं हैं और संक्षेप में इस जानकारी को पढ़कर अकाउंट बनाना चाहते हैं तो मैं आपको रिकमेंड करूंगा की आप कुछ समय निकाल कर मेरे बताये गए तरीकों को विस्तार से पढ़े। क्योंकि थोड़ा सा गलती हो जाने पर आपका फोनपे अकाउंट 24 घंटों के लिए ब्लॉक हो सकता हैं। तो चलिए शुरुआत करते हैं।
PhonePe Account बनाये के Simple Steps
फोन पे अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको PlayStore से App डाउनलोड करना होगा। उसके बाद मोबाइल नंबर से SignUp करना पड़ेगा। उसके बाद बैंक अकाउंट वेरीफाई और एटीएम या आधार की मदद से यूपीआई पिन सेट करना होगा।
- सबसे पहले निचे दिए गए Download बटन से PhonePe App डाउनलोड कीजिये।
- उसके बाद बैंक से लिंक मोबाइल नंबर के द्वारा SignUp कीजिये।
- अपने बैंक अकाउंट को Select कर वेरीफाई करें।
- एटीएम के लास्ट 6 डिजिट नंबर और एक्सपायरी Date MM/YY डालें।
- अपना कस्टम यूपीआई पिन डालकर वेरीफाई करें।
- 1Rs. Send कर UPI Activate करें।
यदि आप इन 6 तरीकों को फॉलो करते हैं तो आपका फोन पे अकाउंट बनकर तैयार हो जायेगा। निचे बताये गए फोटो के द्वारा समझ कर सभी स्टेप्स को पूरा करते जाइये इनमें 5 मिनट से ज्यादा समय नहीं लगेगा।
1. PhonePe App को मोबाइल में डाउनलोड करना

यदि फोन पे एप्प आपके मोबाइल में पहले से उपस्थित है, तो उसे Delete कर दीजिये। क्योंकि पहले से डाउनलोड किये हुए PhonePe Old Version हो सकता हैं। जो बैंक वेरीफाई करने में समस्या आने लगता हैं। इसलिए निचे दिए गए बटन से लेटेस्ट एप्प डाउनलोड कर लीजिये।
इस बटन पर क्लिक करेंगे तो डायरेक्ट आपको PlayStore में ले जायेगा और PhonePe डाउनलोड होने लगेगा।
PhonePe App Latest Version | Update Now |
PhonePe App Download | Click Here |
Downloaded | 500M+(Popular in India) |
Download Size | 49MB |
Google Pay Account बनाये? और 21Rs. रिवॉर्ड पाये बैंक में
दोस्तों यदि आप प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो, एक बार अपने मोबाइल को अपडेट करके देखिए। या इनके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता हैं। यदि फिर भी नहीं हुआ तो आप कोई दूसरा एप्प पेटीएम, गूगलपे आदि का प्रयोग कर सकते हैं। लेकिन कहीं से अनअपडेटेड एप्प, Mod Apk कभी भी डाउनलोड मत कीजिए। क्योंकि इस ऐप में मालवेयर भी हो सकते हैं और आपके बैंक से पैसे भी फ्रॉड किया जा सकते हैं इसलिए हमेशा प्ले स्टोर या फिर ऑफिसियल वेबसाइट का प्रयोग करें।
2. बैंक से लिंक मोबाइल नंबर के द्वारा SignUp कीजिये।
फोनपे एप्प को डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करने पर आपसे मोबाइल नंबर इंटर करने को कहा जायेगा। जिस मोबाइल से फोनपे बनाना चाहते हैं उसे डालकर और OTP इंटर कर SignUp कीजिये। या फिर Automatic OTP वेरीफाई हो जायेगा।
ध्यान दीजिये आपको वही नंबर डालना हैं जो आपके बैंक खाते से लिंक हो साथ ही उसी मोबाइल में हो जिस मोबाइल से PhonePe बना रहे हैं। नहीं तो आपका UPI आईडी नहीं बन पायेगा।
3. अपने बैंक अकाउंट को Select कर वेरीफाई करें।

फोनपे से लेन-देन करने के लिए आपको यूपीआई आईडी को बनाना पड़ेगा उसके लिए ADD BANK ACCOUNT पर क्लिक कर अपने बैंक अकाउंट को Select करें। जैसे की इमेज में दिखाया गया हैं।
यदि ADD BANK ACCOUNT का ऑप्शन नहीं दिखाई दे रहा हैं तो आपको सबसे ऊपर Left (बाये) में Profile का ऑप्शन दिखाई देगा उसे क्लिक करने के बाद Payment Methods में Bank Account दिखाई देगा उसमे जाकर Add New Bank Account पर क्लिक कीजिये।
उसके बाद जिस बैंक में आपका खाता हैं उस बैंक को सेलेक्ट कीजिये। कुछ समय में बैंक अकाउंट fatch हो जायेगा।
Note: किसी- किसी बैंक में Debit Card और आधार कार्ड दोनों से UPI Pin बनाने का ऑप्शन होता हैं। यदि आपको दोनों ऑप्शन दिखाई दे तो किसी एक को सेलेक्ट कर आगे बढे।
4. एटीएम के लास्ट 6 डिजिट नंबर और एक्सपायरी Date MM/YY डालें।

अब आपको UPI PIN SET करना हैं। उसके लिए आपके पास एटीएम कार्ड (Debit Card) होना जरुरी हैं। चाहे वो Physical Debit Card ( जिनके मदद से आप एटीएम मशीन से पैसे निकाले हैं ) हो या फिर Online Debit Card ( जिसे सिर्फ ऑनलाइन देखा जा सकता हैं ) हो।
- Last 6 Digit का अंक डालें।
- उसके बाद ATM Expiry Date डालें MM/YY
यदि आपके एटीएम मार्च 2025 में एक्सपायरी होगा तो इस प्रकार लिखा होगा – ( 03/25)
5. अपना कस्टम यूपीआई पिन डालकर वेरीफाई करें।

पाँचवे स्टेप्स में आपको अपना Custome UPI PIN डालकर सेट करना हैं। यह पिन आप खुद से बना सकते हैं और कुछ भी रख सकते हैं। बस आपको याद आना चाहिए। क्योंकि इसी पिन की मदद से आप Bank Balance Check, Payment Transfer और मोबाइल/बिल रिचार्ज कर सकते हैं।
6. 1Rs. Send कर UPI Activate करें।
अंतिम स्टेप में आपको 1 रुपया अपने परिवार, दोस्त या किसी के बैंक अकाउंट में भेज देना हैं। तब जाकर आपका फोनपे 100% कम्पलीट Activate हो जायेगा।
पैसे भेजने के लिए आप कई सारे ऑप्शन का प्रयोग कर सकते हैं। जैसे की Mobile Number से , Bank Account से और UPI आईडी से।
पैसे भेजने में सबसे आसान UPI Id या Mobile Number होता हैं। अपने परिवार/दोस्त का मोबाइल नंबर या UPI आईडी डालकर Enter Amount में पैसे भरे और 4 या 6 डिजिट UPI पिन डालकर पैसे भेज दीजिये।
अब आपका फोनपे अकाउंट बनकर तैयार हो गया। आप किसी के साथ पैसे लेन-देन कर सकते हैं।
यदि आप चाहे तो अपने आधार कार्ड या पैन कार्ड की मदद से Wallet का Kyc जरूर कर लीजिये। क्योकि फोनपे से कुछ रिवॉर्ड मिलेगा तो वह वॉलेट में ही आता हैं।
PhonePe Wallet Activate कैसे करें?
फोनपे वॉलेट Activate करने के लिए आपको पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी। जो एक प्रकार का Mini Kyc होगा जो इस प्रकार कर सकते हैं :-

- सबसे पहले आपको PhonePe App के Home पेज पर आना हैं।
- अब आपको PhonePe Wallet का Section दिखाई देगा उसे क्लिक कर ओपन करें।
- Document Type में पैन कार्ड सेलेक्ट करें।
- अब पैन कार्ड का नंबर डालकर Submit कर दीजिये। आपके वॉलेट का Kyc कम्प्लीट हो जायेगा।
इस एप्प की कुछ खासियतें:
- किसी के भी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके तुरंत पैसे ट्रांसफ़र करना
- मोबाइल, डेटा कार्ड, डीटीएच को रिचार्ज करना
- पोस्टपेड बिलों, लैंडलाइन, बिजली और गैस के बिलों का भुगतान करना
- मर्चेंट कैशबैक और धनवापसी को तुरंत अपने वॉलेट में जोड़ना
फोनपे से पैसे ट्रांसफर एवं बैलेंस चेक कैसे करें?
फोनपे से पैसे ट्रांसफर करने के 2 से 3 तरीका हैं इन सभी तरीकों से आप पैसे भेज सकते हैं।
To Mobile Number: यदि आप किसी को मोबाइल नंबर से पैसा भेजना चाहते हैं तो To Mobile Number के ऑप्शन पर क्लिक कर पैसे भेज सकते हैं। सबसे पहले आपको इस ऑप्शन को ओपन करना हैं। उसके बाद Search बॉक्स में जिनपर पैसा भेजना चाहते हैं उनका नंबर सर्च करें।
नंबर पर क्लिक करें उसके बाद Enter Amount or Chat लिखा होगा उसमे पैसे Enter करें और Pay पर क्लिक कीजिये। उसके बाद UPI PIN डालकर पेमेंट कर दे आपके खाते से पैसे कट कर उस व्यक्ति के खाते में चला जायेगा।
To Bank/UPI ID: इस प्रक्रिया से आप किसी को बैंक अकाउंट या UPI आईडी से पैसे भेजते वक्त प्रयोग कर सकते हैं। बस आपको जिस बैंक में भेजना हैं वह बैंक चुने और Account Number, IFSC Code डालकर पैसे भेज सकते हैं। या फिर उस व्यक्ति का UPI ID डालकर भी भेज सकते हैं।
बैंक बैलेंस चेक करना: खाते का बैलेंस चेक करने के लिए आपको Check Balance वाले ऑप्शन पर जाना होगा। उसके बाद Add किये गए बैंक अकाउंट को चुने। उनके बाद UPI PIN डालकर चेक कर सकते हैं।
फोन पे पर कितने अकाउंट जोड़ सकते हैं?
फोनपे आप जितना चाहे उतना बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं। उनमें कोई लिमिट नहीं हैं। बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए सबसे पहले PhonePe App को ओपन कीजिये उसके बाद Profile पर क्लिक करें। अब आपको Payment Methods सेक्शन में Bank Account का ऑप्शन दिखाई देगा उसे क्लिक करें।
आपका जितना भी बैंक अकाउंट फोनपे एप्प में जुड़ा हैं सभी दिखाई देने लगेगा। उनके निचे Add New Bank Account का ऑप्शन हैं उस पर क्लिक कर नया बैंक अकाउंट आसानी से add कर सकते हैं।
Author ओपेनियन
दोस्तों मेरे बताये गए इस तरीका से आप अपने मोबाइल में PhonePe अकाउंट बनाकर UPI का प्रयोग कर सकते हैं। यदि आपको किसी भी तरह का समस्या आये तो हमें कमेंट में अपनी राय दे सकते हैं। मैं आपको हेल्प जरूर करूँगा।
बस UPI PIN को सुरक्षित रखें और अपना पर्सनल बैंकिंग जानकारी जैसे UPI PIN, ATM नंबर, Cvv, Account नंबर, मोबाइल नंबर किसी के साथ शेयर ना करें। मुझे भी नहीं अन्यथा आपके साथ किसी भी तरह का फ्रॉड किया जा सकता हैं। जितना हो सके Safe और सुरक्षित रहे। और ऐसे ही बैंकिंग फाइनेंस से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग देखें।
क्या हम बिना एटीएम कार्ड के फोनपे अकाउंट बना सकते हैं?
जी हाँ दोस्तों, बिना एटीएम कार्ड के फोनपे अकाउंट बना सकते हैं। लेकिन UPI आईडी का प्रयोग नहीं कर सकते हैं। UPI ID एटीएम कार्ड के द्वारा ही बनता हैं। यदि UPI आईडी नहीं रहेगा तो आप पैसे नहीं भेज सकते हैं ना ही किसी तरह का रिचार्ज, बिल पेमेंट कर सकते हैं।
(अब कुछ-कुछ बैंक Without एटीएम कार्ड का भी UPI पिन बनाने का ऑप्शन देने लगी हैं। यानि आधार नंबर के द्वारा लेकिन सभी बैंको पर काम नहीं करता हैं। )
फोन पे अकाउंट बनाने के लिए क्या क्या चाहिए?
फोनपे अकाउंट बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड, बैंक से लिंक मोबाइल नंबर एवं बैंक का ATM (Debit Card) होना जरुरी हैं।
एक फ़ोन में कितने फोनपे अकाउंट बनाया जा सकता है?
एक फ़ोन में सिर्फ एक ही फोनपे अकाउंट बनाया जा सकता हैं। लेकिन आप इनमें बहुत सारे बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं।

हेल्लो दोस्तों मेरा नाम सुनील कुमार सिंह हैं। मैं पिछले 5 वर्षों से फाइनेंस फील्ड और ब्लॉग्गिंग में काम कर रहा हूँ। इस वेबसाइट की मदद से मैं ऑनलाइन बैंकिंग, शेयर मार्केट, डिजिटल पेमेंट आदि से रिलेटेड उपयोगी जानकारी शेयर करता हूँ। यदि किसी भी तरह की कोई मदद चाहिए तो निचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। अधिक जाने!
Mobile number register India bank
Mobile number register India bank
Mere account number hai 510098….