SBI WhatsApp बैंकिंग कैसे चालू करें? स्टेप बाई स्टेप तरीका (2025)

यदि आप WhatsApp पर SBI बैंकिंग को चालू करना चाहते हैं तो सबसे पहले यह चेक कर लीजिये की आपका मोबाइल नंबर आपके SBI बैंक खाते से लिंक हैं या नहीं। उसके बाद अपने मोबाइल के Contact में जाकर इस नंबर +917208933148 को Save कर लीजिये। उसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से Save किये गए नंबर पर ‘WAREG अकाउंट नंबर’ लिखकर एसएमएस (SMS) भेजें।

अब एसबीआई के व्हाट्सएप नंबर “+919022690226” को अपने Contact में Save करें। उसके बाद अपने WhatsApp में जाकर इस नंबर पर “Hi” लिखकर भेज दीजिये। कुछ देर में आपको Welcome to SBI Whatsapp Banking Services. का Massage मिलेगा और आपका WhatsApp बैंकिंग चालू हो जायेगा।

Join WhatsApp 👤 400+ Safe Online 🔐

एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग कैसे रजिस्टर करें? विस्तार से

अगर आपको ऊपर बताये गए Short Summary में अच्छे से समझ नहीं आ रहा हैं तो निचे मैंने फोटो के साथ विस्तार से स्टेप बाई स्टेप WhatsApp Banking बनाने का तरीका समझाया हूँ। उसे ध्यान से पढ़े और बनाये।

Step:1 बैंक खाता में मोबाइल लिंक हैं या नहीं चेक करें

WhatsApp Banking चालू करने से पहले यह सुनिश्चित कर लीजिये की आपका मोबाइल नंबर SBI बैंक खाते से लिंक हैं या नहीं। क्योकि मोबाइल लिंक रहने पर ही WhatsApp सर्विस इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसलिए सबसे पहले आप “092238666666” नंबर पर Missed Call दीजिये। लिंक होगा तो आपके मोबाइल पर एक Massage प्राप्त होगा जिनमे Last 5 Trans. का स्टेटमेंट दिखाया जायेगा। और लिंक नहीं होने पर Your Mobile Number Not Link SBI Bank Account इस तरह का Massage प्राप्त होगा।

यदि आप अपने मोबाइल नंबर को SBI बैंक में लिंक कराना चाहते हैं तो इस लेख को पढ़ सकते हैं।

Step:2 अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS भेजें

अब आपको SBI WhatsApp Servise को एक्टिवटे कराने के लिए SBI Official No. +917208933148 पर एक Massage भेजना होगा। उसके लिए आप इस नंबर को अपने फ़ोन के कांटेक्ट में सेव करके Massage वाले ऑप्शन को खोले।

अब आपको Massage Box में WAREG, Space और अपना SBI अकाउंट नंबर लिखकर भेज देना हैं। उदाहरण के लिए, अगर आपका अकाउंट नंबर 012345678910 है, तो आप WAREG 012345678910 लिखकर एसएमएस भेजें. जैसे की फोटो में दिखाया गया हैं।

Step:3 एसबीआई के व्हाट्सएप नंबर पर “Hi” लिखकर भेजें

इस स्टेप में अब आपको SBI के ऑफिसियल WhatsApp Banking No. “+919022690226” पर “Hi” लिखकर भेजना हैं। इस WhatsApp नंबर को अपने मोबाइल के कांटेक्ट में सेव कर लीजिये। उसके बाद अपना Whatsapp App में जाये और इस नंबर पर Chat में Hi लिखकर भेजें।

जैसे की इस फोटो में दिखाया गया हैं।

Chat में Hi लिखने के बाद फोटो में दिखाए गए जैसा Massage आता हैं तब आपका SBI WhatsApp Banking सक्सेसफुल चालू हो जायेगा।

अब आप अपने WhatsApp पर ही SBI बैंक का सभी सर्विसेज को आसानी से देख सकते हैं। जैसे की

  • Balance
  • Mini Statement
  • Confirm KYC
  • Statement Services
  • Loan Related Services
  • Info on Deposit Product
  • Pension Slip
  • NRI Services
  • Digital Banking
  • Language Selection
  • Nearest ATM Branch
  • Track ATM/UPI Complaint
  • More Services आदि।

Note: WhatsApp Banking चालू करवाने के लिए कोई भी बैंक कर्मचारी आपसे पर्सनल जानकारी जैसे की ATM No., Pin, CVV, Account Number, OTP आदि नहीं माँगता हैं। आप WhatsApp Banking खुद से बनाये। किसी के साथ पर्सनल बैंकिंग जानकारी कभी भी शेयर ना करें। Safe रहे और दुसरो को सेफ बनाये।

क्या SBI WhatsApp Banking प्रयोग करने पर charges लगता हैं?

नहीं, WhatsApp Banking प्रयोग करने पर किसी भी तरह का कोई Charges नहीं लगता हैं। यह बिलकुल फ्री Services हैं। आप कभी भी और किसी जगह इसका प्रयोग कर सकते हैं।

क्या मैं व्हाट्सएप पर अपना एसबीआई बैलेंस चेक कर सकता हूँ?

जी हाँ, आप WhatsApp पर अपना एसबीआई बैलेंस चेक कर सकते हैं। उसके लिए आप SBI WhatsApp बैंकिंग में जाकर Chat में Hi लिखे उसके बाद Get Balance पर क्लिक कर अपना बैलेंस आसानी से देख सकते हैं।

व्हाट्सएप के माध्यम से एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?

WhatsApp के माध्यम से एसबीआई बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको SBI के Official WhatsApp No. +919022690226 पर जाकर Chat में Hi लिखकर भेज दीजिये। उसके बाद आपको Massage प्राप्त होगा Get Statement का उसे क्लिक कर अपना स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।

Leave a Comment