SBI Kyc फॉर्म कैसे भरें? PDF (2025) के आसान तरीके

आप SBI बैंक के ग्राहक हैं, आपके बैंक की तरफ से सूचित किया गया है, कि आप अपना KYC फॉर्म भरकर अपने अकाउंट की KYC करवाइए, तो आपको जरूर kyc करवा लेनी चाहिए, kyc करवाने से आपका फायदा है, आपके अकाउंट की सुरक्षा बढ़ती है, आपका अकाउंट Safe रहता है। अकाउंट की kyc करवाने के लिए ना कोई खर्च लगता है और ना ही आपको अधिक समय देने की आवश्यकता है, आपको सिर्फ एक फॉर्म भरकर बैंक में जमा करना है।

उसके बाद आपकी kyc 24 घंटे के अंदर complete हो जाएगी, लेकिन kyc करने के लिए आपके पास कुछ डाक्यूमेंट्स का होना जरूरी है तथा kyc फॉर्म को भरना भी जरूरी है, यदि आप बैंक में है तब आप केवाईसी फॉर्म बैंक से प्राप्त कर सकते हैं, अन्यथा आप cyber cafe पर जाकर केवाईसी फॉर्म download करवाके उसे भरकर बैंक में जमा कर सकते हैं। KYC फॉर्म कहां से डाउनलोड करें तथा KYC फॉर्म कैसे भरें चलिए जानते हैं।

Join WhatsApp 👤 400+ Safe Online 🔐

Kyc क्या होता हैं?

Kyc का पूरा नाम Know Your Customer है, जिसका मतलब होता है, कि आप अपने ग्राहक को पहचानिए KYC का इस्तेमाल कई अलग-अलग जगह पर होता है, जैसे की बहुत सारे Application है, जिसमें Account बनाने के लिए या अकाउंट Activate करने के लिए आपको पहले Kyc Complete करनी होती है, तथा सभी बैंक में समय-समय पर Kyc की जाती है Kyc करने का मतलब बैंक आपसे आपकी दस्तावेज को लेकर यह Proff करता है कि Bank अकाउंट के मालिक आप हैं या नहीं, Kyc से पता चलता है जो व्यक्ति होने का दावा करता है वही है या नहीं, इसीलिए सभी बैंक में KYC की जाती है KYC करने से Bank अकाउंट की सुरक्षा बढ़ती है।

Kyc Form क्या होता हैं?

बैंक की तरफ से एक page दिया जाता है, जिसमें आपको अपनी जानकारी दर्ज करने के लिए बोला जाता है, इस page पर आपको अपना नाम, अपना पता, तथा मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और आधार कार्ड नंबर,  अकाउंट नंबर आदि लिखकर bank में जमा करने के लिए कहा जाता है, इस page में दी गई जानकारी के अनुसार bank यह पता लगाती है, कि आप ही बैंक अकाउंट के असली मालिक हैं या नहीं इसी को Kyc फॉर्म कहा जाता है।

Kyc करने के लिए क्या-क्या दस्तावेज चाहिए?

केवाईसी करने के लिए आपको निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होगी जो लिस्ट में लिखे हैं। 

  • सबसे पहले आपके पास आपका आधार कार्ड होना चाहिए। 
  • आपका PAN CARD बना हुआ होना चाहिए। 
  • आपके पास बैंक अकाउंट की किताब होनी चाहिए। 
  • आपका मोबाइल नंबर ACTIVE होना चाहिए। 
  • बैंक अकाउंट से LINK EMAIL ID होनी चाहिए। 
  • आपके पास बैंक अकाउंट तथा CIF नंबर होना चाहिए 
  • पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए 
  • आपकी DATE OF BIRTH क्या है पता होनी चाहिए 

यदि आपके पास लिस्ट के अनुसार सभी जानकारी है या आपके पास दस्तावेज है, तो आप आसानी से KYC form भरकर बैंक में दर्ज कर सकते हैं आप बैंक में है आपके पास KYC फॉर्म है जानना चाहते हैं कैसे KYC फॉर्म भरा जाता है तो चलिए KYC फॉर्म कैसे भरें बताते हैं।

SBI Kyc Form Kaise Bhare

यहां जो जानकारी बताई गई है, यह जानकारी आपके kyc form के अनुसार लिखी गई है, आप kyc form को इसी तरह से भरिए जिस तरह से यहां पर बताया गया है आप एक-एक points को पढ़िए और kyc form में fill कर दीजिए।

  • Now your client KYC application form for individual 

Form के शुरू में सबसे पहले आपको Now या Change Request इन दोनों में से एक पर Tick करना है, यदि आप अपने अकाउंट में कुछ बदलवाना चाहते हैं तब आप Change Request तो टिक मार्क करें। 

बैंक के केवाईसी फॉर्म को कर भाग में बांटा गया है A B C D, A भाग में आपको  identity details है। B भाग में आपको address details दर्ज करनी है, और C भाग में Other Details दर्ज करनी है जिसकी हम आगे चर्चा करेंगे, D भाग में declaration भाग दिया गया है चलिए इन सभी के बारे में एक-एक करके बात करते हैं। 

भाग A Identity Details

1 – Name of the applicant

सबसे पहले Name of the applicant के अंदर आपको अपना नाम लिखना है, फार्म में नाम लिखने के तीन हिस्से दिए गए हैं, पहला First Name दूसरा Middle Name तीसरा Last Name आप First नाम और Last Name को ही दर्ज करें Middle Name है तो दर्ज करें नहीं होने पर खाली रहने दे।

2 – Father Name 

Father Name में आपको अपने पिता का नाम दर्ज करना है, पिता का नाम आप अपने Adhar Card से देख कर ही लिखे तथा अपने बैंक अकाउंट किताब पर भी देख ले, जो नाम उसपर लिखा है इस तरह से लिखें।

3 – Gander 

अब तीसरे Points में Gander पर आने के बाद आपको सबसे पहले आप महिला हैं या पुरुष है यह Select करना है यदि आप पुरुष हैं तो आप male पर tick कीजिए यदि आप महिला हैं तो आप Female पर Tick कीजिए, इसके आगे आप Maritel Status को दर्ज करें, यदि आपकी शादी हो रखी है, तो आप Marrid को Tick करें शादी नहीं हुई तो आप Single पर Tick करें, उसके आगे आपको अपनी Dte Of Birth लिखनी है, 

4 – Nationality 

Nationality में आपको देश का नाम बताना है, आप भारतीय हैं तो आप Indian Tick कर दें, यदि दूसरे देश से हैं तो आप Other Box पर Tick करें।

5 – Pan Card या Aadhar Card Number दर्ज करें

पांचवें Point में आपको अपना Adhar card का Number या फिर Pan Card का Number लिखना है आपके पास जो है उसमें से एक सही से देखकर लिख दे और जिस दस्तावेज का आप नंबर लिख रहे हैं उस दस्तावेज के नाम को जरूर Tick करें, इतना करने पर आपका भाग A Complete हो जाएगा। 

भाग B Address details 

1 – Address for correspondence 

Address for correspondence में सबसे पहले आप अपने गांव का नाम या शहर के नाम के साथ पूरा मोहल्ले के नाम के साथ भी लिखें, उसके बाद village या City का नाम लिखे आप गांव में रहते हैं तो अपने गांव का नाम लिख दें शहर में रहते हैं तो शहर का नाम लिख दे, उसके बाद State का नाम लिखें। जिस जिले में आप रहते हैं अपने जिले का Pin Code लिखे, आखिर में Country का नाम लिखें,

2 – Specify the proof of the address submitted 

for correspondence address 

यहां पर आपको उस दस्तावेज का नाम लिखना है जिसके माध्यम से आपने अपनी जानकारी दी है या आप इसे छोड़ भी सकते हैं।

3 – Contact details 

Contact Details में आपको अपना मोबाइल नंबर लिखना है और Email Id आईडी लिखनी है। 

4 – Permanent address

यहां पर आपको उस Address का नाम लिखना है जहां पर आप हमेशा रहते हैं जैसे कि कुछ लोग रहने वाले गांव के होते हैं काम करने के लिए दूसरे स्थान पर रहते हैं तो इसलिए आप दूसरे स्थान का नाम यहां लिख सकते हैं या इसे छोड़ भी सकते हैं।

भाग C Other details 

1 – Gross annual income details 

यहां आपको अपनी महीने की कमाई बतानी है आप जितनी कमाई करते हैं उतनी आप लिख सकते हैं।

2 – Occupation 

यहां पर आपको अपना काम बताना है यदि आप पढ़ाई करते हैं तो आप Student पर Tick करें, यदि आप कोई काम करते हैं तो आप उसी के हिसाब से Tick Mark कर लें,

3 – Please tick if applicable

यहां पर आपको यह बताना है कि आप politically exposed person है या नहीं। 

4 – Any other information

यहां पर यदि आप कोई और जानकारी अपने लिए देना चाहते हैं तो आप लिख सकते हैं नहीं तो आप इसे खाली भी छोड़ सकते हैं।

भाग D Declaration 

यहां पर आपको ज्यादा कुछ नहीं करना सिर्फ आपको अपनी तारीख लिखनी है, जिस तारीख में आप ब्रांच को अपना Form जमा करने वाले हैं, उस दिन की आप तारीख लिख दे और अपने signature कर दें।

For office use only 

आखिर में आपको For office use only लिखा हुआ मिलेगा यहां पर आपको कुछ नहीं लिखना है यह काम जो है बैंक के लोग करेंगे जो भी उन्हें लिखना होगा वह खुद कर लेंगे।

निष्कर्ष 

इस लेख के माध्यम से मैंने बताया  SBI KYC Form Kaise Bhare आपने इस लेख को ध्यान से पढ़ा है तो आप Kyc फॉर्म भरना जान चुके होंगे यदि कुछ पूछना है तो आप Comment कर सकते हैं लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद। 

Leave a Comment