पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का एटीएम फॉर्म कैसे भरें? आसान तरीका

पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम फॉर्म भरने के लिए आपको अपनी नजदीकी PNB बैंक शाखा में जाकर एक एटीएम फॉर्म प्राप्त करना होगा। यदि आप बैंक से बहुत दूर हैं या फिर आपका घर गाँव एरिया में हैं, तो इस एटीएम फॉर्म डाउनलोड लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। उसके बाद उस फॉर्म को किसी Cyber Cafe या दुकान पर जाकर प्रिंट करवा लीजिये।

अब उस फॉर्म में दिए गए सभी जानकारी जैसे की पासपोर्ट साइज फोटो, पासबुक नंबर, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि को अच्छे से पढ़कर भर दीजिये। उसके बाद उस फॉर्म को बैंक में जाकर जामा कर दीजिये। कुछ दिनों में आपका ATM कार्ड पोस्ट ऑफिस के द्वारा घर पर मिल जायेगा।

Join WhatsApp 👤 400+ Safe Online 🔐

PNB एटीएम का फॉर्म कैसे भरें? स्टेप-बाई-स्टेप

यदि आपको फॉर्म भरने में किसी तरह का परेशानी हो रही हैं तो निचे मैंने स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी Image के साथ बताया हूँ। उसे देखकर आप फॉर्म को अच्छे से भर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं।

Step:1 बैंक से एटीएम फॉर्म प्राप्त करें

सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए लिंक से या फिर PNB बैंक में जाकर एटीएम फॉर्म को ले लेना हैं। यदि आप लिंक से फॉर्म डाउनलोड करते हैं तो उसे प्रिंट कराना होगा और प्रिंट का खर्चा 5Rs. से 10Rs. तक लग सकता हैं। जबकि बैंक से फॉर्म प्राप्त करने में किसी भी तरह का चार्ज नहीं लगेगा।

ऐसे जहाँ आपको सुविधा लगे वहा से फॉर्म प्राप्त कर लीजिये।

Step:2 फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज इक्क्ठा कर लीजिये।

फॉर्म भरने के लिए इस डॉक्यूमेंट को अपने पास इक्क्ठा जरूर कर लीजिये। यदि आप बैंक में जा रहे हैं तो इन डॉक्यूमेंट को अपने साथ जरूर ले जाये। ताकि जरूरत परने पर दिया जा सके।

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • PNB बैंक का पासबुक
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी(Optional)

Step:3 Punjab National Bank ATM Form भरने का तरीका:

दोस्तों फॉर्म में दी गई सम्पूर्ण जानकारी को अच्छे से भरना हैं। ध्यान रहे फॉर्म भरते समय फॉर्म में किसी भी प्रकार के गलती या कलम का मार्क नही हो अन्यथा आपका फॉर्म Reject हो सकता हैं। और फिर दूसरा फॉर्म भरना पड़ेगा. इसलिए अच्छे से भरें।

  1. Branch/ Distinctive No. : इसका मतलब होता हैं आपके बैंक का Branch Code या Distinctive No. यह कोड बैंक के पासबुक में होता हैं। अपने PNB Passbook में देखकर 1 नंबर में भरें।
  2. Date: दूसरे नम्बर में तारीख़ भरना हैं। जिस दिन आप फॉर्म को बैंक में जमा करेंगे उसी दिन का Date लिखें।
  3. Passport Size Photo : तीसरे बॉक्स में अपना फोटो लगाए।
  4. Passport Size Photo: यदि आपका जॉइंट अकाउंट हैं तो अपने जॉइंट फैमिली का फोटो लगाए। अन्यथा खाली रहने दे।

5. Request Type (Tick any one): इसमें आपको तीन ऑप्शन दिया गया हैं। यदि आप पहली बार एटीएम कार्ड अप्लाई कर रहे हैं तो New पर टिक करें। यदि आपका कार्ड Expire या कुछ कमी हो गया हैं तो RENEWAL/REPLACEMENT वाले पर टिक कीजिये। और कोई अतिरिक्त चीज़ जोड़ना है तो Add On पर टिक करें।

6. Request (Tick any one): इसमें भी दो ऑप्शन दिया गया हैं जिनमे से आप PERSONALISED पर टिक कीजियेगा।

7. Network Partners (Tick any one): इसमें आपको एटीएम कार्ड का प्रकार चुनना हैं। आपको जो अच्छा लगे उस पर टिक करें।

8. Services (Tick any one): यदि आप इंडिया के अंदर सिर्फ प्रयोग करेंगे तो DOMESTIC पर टिक करें। और इंडिया के बाहर भी प्रयोग करना चाहते हैं तो INTERNATIONAL वाले ऑप्शन पर टिक करें।

9. Variants (Tick any one): इसमें आपको किसी एक ऑप्शन को टिक करना हैं। बस ध्यान देना

  • PLATINUM & PLATINUM INTERNATIONAL VARIANT IS AVAILABLE WITH RUPAY & MASTERCARD ONLY
  • GOLD & SIGNATURE VARIANT IS AVAILABLE WITH VISA NETWORK ONLY
  • SELECT DEBIT CARD IS AVAILABLE WITH RUPAY NETWORK ONLY
  1. Account Holder की जानकारी:
    (1.a) अपने नाम को बड़े अक्षरों (Block Letters) में लिखें।
    (1.b) यदि आपके खाते में दूसरे खाता धारक (Joint Account Holder) का नाम है, तो उसे लिखें। अगर एक से अधिक खाता धारक हैं, तो अलग से एक शीट संलग्न करनी होगी।
  2. एटीएम/Add-On कार्ड के लिए जानकारी:
    (2.a) अपना नाम लिखें (जो कार्ड पर छपेगा, अधिकतम 20 अक्षर तक)।
    (2.b) यदि दूसरा खाता धारक (Joint Account Holder) है, तो उसका नाम लिखें (जो कार्ड पर छपेगा, अधिकतम 20 अक्षर तक)।
    (2.c) यदि आप पहला ऐड-ऑन कार्ड (Add-On Card) किसी अन्य व्यक्ति के लिए ले रहे हैं (जैसे माता-पिता, भाई-बहन, पति/पत्नी आदि), तो उसका नाम लिखें।
    (2.d) यदि दूसरा ऐड-ऑन कार्ड भी चाहिए, तो उस व्यक्ति का नाम लिखें।

महत्वपूर्ण जानकारी: ऐड-ऑन कार्ड के लिए, उस कार्ड धारक का खाता धारक से संबंध (Relation) और जन्म तिथि (Date of Birth) लिखनी होगी।

अगर आप सिर्फ अपने लिए एटीएम कार्ड ले रहे हैं:

  • तो आपको सिर्फ (1.a) और (2.a) में अपना नाम भरना होगा।
  • यदि आपका संयुक्त खाता (Joint Account) है, तो (1.b) और (2.b) भी भरना होगा।
  • अगर ऐड-ऑन कार्ड लेना चाहते हैं, तो (2.c) और (2.d) भरें।

1st Add-On Cardholder’s relation with Account Holder: Joint Account जिसके साथ हैं उसका रिलेशन और जन्म तारीख़ लिखे जैसे पत्नी के साथ हैं तो पत्नी लिखें।

2nd Add-On Cardholder’s relation with Account Holder: ऐसे ही Second Cardholder का रिलेशन लिखे यदि हैं तब अन्यथा खाली रहने दीजिये।

3 Mobile No: अपना मोबाइल नंबर लिखें।

4 E-mail Id: अपना ईमेल आईडी लिखे।

5 . Secondary Account Linking: इसमें आप Yes पर टिक करें। और निचे अपना Main Account का number लिख दीजियेगा।

6 Select address for delivery of card: यह एटीएम कार्ड कहा प्राप्त करना चाहते हैं वहाँ टिक करें। मैं आपको सलाह दूंगा आप Permanent Address पर ही टिक करें तभी आपके घर पर आएगा।

PNB एटीएम फॉर्म भरने के बाद जामा करने का प्रक्रिया

एटीएम फॉर्म पूरी तरीका से भर लेने के बाद उसे ध्यान से एक बार पढ़ कर चेक कर लीजिये। कही कोई गलती जानकारी तो नहीं भरा गया हैं।

उसके बाद अपना Signature कर दीजिये।

फॉर्म के साथ आपको पैन कार्ड, पासबुक और आधार कार्ड की फोटोकॉपी लगाए. उसके बाद बैंक में जामा कर दीजिये। आपका New एटीएम कार्ड 2 Week के अंदर बनकर आपके घर पर मिल जायेगा।

नया एटीएम कितने घंटे में चालू होता है?

नया एटीएम कार्ड आमतौर पर 24 से 48 घंटे में सक्रिय (activate) हो जाता है, लेकिन यह बैंक पर निर्भर करता है। कुछ बैंकों में यह प्रक्रिया 4-5 घंटे में भी पूरी हो सकती है, जबकि कुछ मामलों में 3-5 कार्य दिवस (working days) भी लग सकते हैं।

नया एटीएम कार्ड एक्टिवेट करने की प्रक्रिया:

कार्ड प्राप्त होने के बाद – बैंक के निर्देशों के अनुसार उसे एक्टिवेट करें।
एटीएम में जाकर – पहली बार कार्ड डालकर पिन सेट करें (अगर पहले से पिन नहीं मिला हो)।
नेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप से – कुछ बैंक ऑनलाइन भी एटीएम कार्ड एक्टिवेट करने की सुविधा देते हैं।
कस्टमर केयर से संपर्क करें – यदि कोई समस्या आती है तो बैंक के टोल-फ्री नंबर पर कॉल करके सहायता लें।
अगर कार्ड 48 घंटे में भी चालू नहीं होता, तो बैंक से संपर्क करें।

Image/Screenshoot: Demo Purpose Only

1 thought on “पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का एटीएम फॉर्म कैसे भरें? आसान तरीका”

Leave a Comment