आज के समय में एटीएम कार्ड हमारे जीवन का एक आवश्यक बैंकिंग सुविधा बन गई है। यह हमें नकद निकासी, ऑनलाइन भुगतान, यूपीआई पेमेंट और अन्य बैंकिंग कार्यों को आसानी से करने में मदद करता है। यदि आप मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के ग्राहक हैं, तो आप भी एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस ब्लॉग पोस्ट में, हम आपको बताएंगे कि मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक का एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई करें। यहाँ मैं आपको 3 तरीकों के बारे में बताएंगे जिनमें से आप किसी एक तरीके के साथ अप्लाई कर सकते हैं, जो आपको सबसे आसान लगे। तो चलिए देर किये बिना जानते हैं।
एटीएम कार्ड अप्लाई करने के कुछ उपयोगी चीजें एवं डॉक्युमेंट्स(Documents)
दोस्तों ग्रामीण बैंक में एटीएम अप्लाई करने के लिए आपके पास ये डॉक्यूमेंट एवं जानकारी होना जरुरी हैं। तब जाकर ही आवेदन कर सकते हैं। जो निम्न प्रकार हैं:-
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- एक पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बैंक खाते का पासबुक
- एटीएम कार्ड आवेदन फॉर्म
ये सभी चीजों को एक साथ इकठा कर लीजिये। आगे इनका जरूरत पड़ेगा।
मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक (MPGB) का एटीएम कार्ड अप्लाई
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) ग्रामीण बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एटीएम कार्ड अप्लाई करने की कई सारी सुविधा प्रदान किये हैं जिनमें से मैं आपको 3 तरीकों के बारे में स्टेप-बाई-स्टेप बतायूँगा। मेरे बताये गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो कर अपना एटीएम कार्ड कुछ ही मिनटों में अप्लाई कर सकते हैं।
- जिनमें से पहला फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं।
- दूसरा एप्लीकेशन लिखकर एटीएम कार्ड आवेदन कर सकते हैं।
- कस्टमर (Customer) केयर में कॉल कर आवेदन कर सकते हैं।
1. फॉर्म के द्वारा एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करें?
इस प्रक्रिया में आपको एक मध्य प्रदेश के एटीएम फॉर्म की जरूरत पड़ेगी। इसको ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं या फिर इस बैंक में जाकर वहाँ से प्राप्त भी कर सकते हैं। उसके बाद दिए गए सभी जानकारी को अच्छे से भरे। या फिर भरने नहीं आता हैं तो निचे बताये गए स्टेप्स को देखकर भर सकते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) ग्रामीण बैंक के एटीएम फॉर्म को लेना हैं। अपने बैंक से प्राप्त करें या फिर आप इस लिंक पर क्लिक कर MPGB ATM FORM डाउनलोड कर उसे टू-कॉपी करा लीजिये।
स्टेप 2: इसके बाद फॉर्म में दिए गए सभी डिटेल्स को ध्यानपूर्वक पढ़कर खाली जगहों को भरें।
स्टेप 3: सबसे पहले आपको कार्ड पर अंकित किए जाने के लिए अपना नाम लिखें। उसके बाद कार्ड क्रमांक को इसी तरह छोड़ देना हैं। यदि आपके पास पहले से एटीएम कार्ड था और वो Expire हो चूका हैं तब कार्ड क्रमांक बॉक्स में भरा जायेगा।
स्टेप 4: व्यक्तिगत विवरण में अपना फुल नाम, जन्म तिथि जो आधार कार्ड पर हैं भरे। ईमेल आईडी, अपने डाक का पता, मोबाइल नंबर, निवास जहाँ आप रहते हैं, पिन कोड आदि जानकारी अच्छे से भरें।
स्टेप 5: यदि आपका बचत खाता या चालू खाता हैं तो खाते का प्रकार में भरें उसके बाद खाता संख्या लिखें जो आपके पासबुक में A/C कर के लिखा हैं। यदि आपके पास एक से अधिक खाते हैं और उन सभी के लिए एटीएम कार्ड चाहिए तो सभी बॉक्स को भर सकते हैं अन्यथा एक में ही भर कर आगे बढे।
स्टेप 6: आगे दिए गए सभी जानकारी को पढ़कर टिक लगाए। यदि आप लड़का हैं तो करता हूँ पर टिक लगाए और लड़की हो तो करती हूँ पर टिक लगते चले जाये। उनके बाद दिनांक भरकर हस्ताक्षर कर दीजिये।
स्टेप 7: “केवल बैंक के प्रयोग के लिए” में कुछ ना भरे। बैंक शाखा के कर्मचारी खुद भरेंगे।
स्टेप 8: एटीएम फॉर्म में सभी जानकारी भरने के बाद अब आपको इस फॉर्म के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, अपने खाते का पासबुक का टू-कॉपी को Atteched कर अपने बैंक अधिकारी के पास जमा करे।
जमा होने के बाद 15 से 20 दिनों में आपके एड्रेस पर डॉक द्वारा एटीएम कार्ड आ जायेगा।
2. एप्लीकेशन लिखकर एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करें?
यदि आप चाहे तो मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) ग्रामीण बैंक में एप्लीकेशन पत्र लिखकर भी डेबिट कार्ड अप्लाई कर सकते हैं। ऐसे बहुत सारे लोग है जिनको एटीएम कार्ड पर एप्लीकेशन लिखने नहीं आता हैं। सबसे पहले आपको किसी दुकान से A4 साइज का पेपर लेकर आना हैं उसके बाद निचे लिखे गए पत्र को देखकर लिखे।
क्या आप चाहते हैं बैंक का एप्लीकेशन कैसे लिखे के बारे में विस्तार से जानना तो इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं। यहाँ मैंने एप्लीकेशन लिखने के बारे अच्छे से समझाया हैं।
सेवा में, दिनांक :- ...31/01/2024............ श्रीमान शाखा प्रबंधक, मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक Radisson Blu, Indore, Madhya Pradesh 452001 (अपने बैंक का पता) विषय- एटीएम बनवाने के लिए। श्रीमान जी, सविनय निवेदन है की मेरा नाम। ................ (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मैं पिछले 3 वर्षों से आपके बैंक का खाताधारी हूं। जिसका Account No. XXXX673 (अपना अकाउंट नम्बर लिखें) है। मैं कई वर्षों से आपके बैंक की सेवा लेता आ रहा हूँ/रही हूँ। अभी तक मुझे कोई भी एटीएम कार्ड नहीं मिला हैं। मुझे अपने खाते के लिए एक नया एटीएम कार्ड चाहिए। ताकि मैं अपने बैंक के एटीएम मशीन के माध्यम से सुरक्षित रूप से पैसे निकाशी कर सकूँ। मैं इस एटीएम कार्ड को उपयोग करने के लिए बैंक के निर्देशानुसार सभी सुरक्षा नियमों का पालन करूँगा/करूँगी और इसे सुरक्षित रखूँगा/रखूँगी। अतः आपसे नम्र निवेदन है कि आप जल्द से जल्द मुझे एक नया एटीएम कार्ड देने की कृपा करें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा/रहूँगी। आपका विश्वासी XYZ ( अपना नाम लिखे) खाता संख्या :- XXXX673 (अपना खाता लिखे) मोबाइल नंबर:- XXXXX890 (अपना मो. नंबर लिखें) आधार संख्या: XXXXXX88 (आपका आधार कार्ड संख्या) हस्ताक्षर............
एप्लीकेशन लिखने के बाद उसके साथ पैन कार्ड, आधार कार्ड, अपने खाते का पासबुक का टू-कॉपी Atteched कर MPGB बैंक में जमा कर दीजिये।
3. कस्टमर (Customer) केयर में कॉल कर आवेदन कैसे करें?
यदि आप चाहते हैं की इन सभी समस्या से दूर हट कर घर बैठे ही एटीएम कार्ड अप्लाई करने का तो निचे दिए गए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) ग्रामीण बैंक का कस्टमर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर एटीएम अप्लाई भी कर सकते हैं।
- सबसे पहले मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के हेल्पलाइन नंबर 18002336295 / 07312445333 पर कॉल कीजिये।
- उसके बाद बैंक कर्मचारी से कॉल पर बात कर अपनी एटीएम अप्लाई करने के बारे में विस्तार से बताये।
- बैंक सेफ्टी के लिए कस्टमर केयर आपसे कुछ प्रश्न करेंगे उसे सही से बताये।
- वेरिफिकेशन करने के बाद आपके एड्रेस पर एटीएम कार्ड भेज दिया जायेगा।
Note: अपना पर्सनल जानकारी जैसे की ATM PIN, Cvv, UPI Pin, कार्ड नंबर, OTP आदि किसी के साथ शेयर ना करें। अपने बैंक कर्मचारी के साथ भी नहीं, बैंक के कोई भी कर्मचारी कभी भी ऐसी जानकारी नहीं माँगती हैं। Safe रखे, सुरक्षित रहे!
लेखक का ओपेनियन
दोस्तों यहाँ मैंने आपको मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के एटीएम सेवा को कैसे प्राप्त कर सकते हैं के बारे में विस्तार से बताया हूँ। यदि आपको किसी तरह की दिकत हो रही हैं तो कमेंट में हमसे पूछ सकते हैं मैं आपको जल्द सहायता करने में मदद करूँगा।
ऊपर के बताये गए पहले स्टेप्स के साथ आप जाये ये मेरा रेकमेंडेड हैं। क्योकि वे सबसे आसान प्रक्रिया हैं जिनके मदद से डेबिट कार्ड अप्लाई कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक से जुड़ी FAQs:
मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई करने पर कितना चार्ज लगता है?
मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई करने में कोई भी चार्ज नहीं लगता हैं यदि आप बैंक शाखा से करते हैं। लेकिन ऑनलाइन घर बैठे एटीएम अप्लाई करने पर चार्ज लग भी सकता हैं। इसलिए एक बार अपने बैंक से पूछ लीजिये।
MPGB एटीएम कार्ड कितने दिनों में घर आ जायेगा।
यदि आप पोस्ट ऑफिस के माध्यम से एटीएम प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपके घर आने में कम से कम 15 से 25 दिन लग सकते हैं या इनसे अधिक भी।
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम सुनील कुमार सिंह हैं। मैं पिछले 5 वर्षों से फाइनेंस फील्ड और ब्लॉग्गिंग में काम कर रहा हूँ। इस वेबसाइट की मदद से मैं ऑनलाइन बैंकिंग, शेयर मार्केट, डिजिटल पेमेंट आदि से रिलेटेड उपयोगी जानकारी शेयर करता हूँ। यदि किसी भी तरह की कोई मदद चाहिए तो निचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। अधिक जाने!
हमें एक एटीएम कार्ड चाहिए