क्या आप IDBI बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोलने के बारे में सोच रहे हैं। यदि हाँ, तो इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने आईडीबीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले? के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताने का प्रयाश किया हूँ। यदि आप एक नए ग्राहक हैं और पहली बार इस बैंक में अपना खाता खोलने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन इनके बारे में आपको पूरी जानकारी नहीं हैं।
तो चिंता की कोई बात नहीं मैंने यहाँ पूरी रिसर्च करने के बाद इस बैंक के बारे में आर्टिकल लिखा हूँ। ताकि आपको एक आईडिया मिल जाये की खाता खोलना चाहिए या नहीं। क्या-क्या डॉक्यूमेंट जरुरी हैं? कितना चार्ज लगेगा आदि। तो चलिए विस्तार से जानते हैं।
आईडीबीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले?
अपने मोबाइल या लैपटॉप से ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना बहुत ही जरुरी हैं। साथ में आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक भी होना जरुरी हैं। क्योकि आधार वेरीफाई करने के लिए आपके मोबाइल पर OTP प्राप्त होगा।
निचे दिए गए चीजों को होना बहुत जरुरी हैं।
- आपका Original पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो।
- ईमेल आईडी (ऑप्शनल)
- एक 4G Device एवं Good Network
सबसे पहले आपको निचे बताये गए तरीका को ध्यान से पढ़िए उनके बाद ही खाता खोलने के प्रक्रिया को शुरू करें।
1. IDBI Bank के ऑफिसियल एप्प डाउनलोड करें
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के PlayStore में जाकर IDBI Bank – GO Mobile+ एप्लीकेशन को डाउनलोड करना हैं। यदि आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।
2. Mobile Number और पैन कार्ड नंबर भरें
जब आप IDBI Bank के मोबाइल एप्प डाउनलोड कर उसे ओपन करेंगे तब आपको अपने मोबाइल नंबर और पैन कार्ड नंबर डालकर आगे बढ़ना हैं। अब अपना नाम को इंटर करना हैं जैसा आपका नाम पैन कार्ड पर हैं वैसे ही बॉक्स में डालकर आगे बढे।
आपके मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा उसे निर्धारित बॉक्स में डाल कर वेरीफाई पर क्लिक करें।
3. आधार नंबर वेरीफाई करें
दूसरा स्टेप पूरा होने के बाद आप तीसरे स्टेप में चले जायेगे यहां आपको आधार डिटेल्स माँगा जायेगा। अपना आधार नंबर बॉक्स में डाल दीजिये इसके बाद कन्फर्म करके सबमिट कीजिये।
कुछ देर बाद आपके मोबाइल नंबर पर जो आधार से लिंक हैं उनपर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा। उसे डालकर सबमिट कर दीजिये। कुछ देर बाद आपके आधार से जुड़ी पूरी जानकारी शो होने लगेगा। जैसे की नाम, जन्म तारीख़ एवं एड्रेस इसको चेक कर वेरीफाई कीजिये।
4. Customer Confirmation Select करें
चारवे स्टेप में आपको कुछ इम्पोर्टेन्ट कन्फर्मेशन करना हैं। जैसे की क्या आप अपने बैंक में DBT यानि सब्सिडी प्राप्त करेंगे या नहीं यदि करना हैं तो yes कर टिक करें।
उसके बाद आपसे पूछा जायेगा क्या आप भारत के अनिवासी हैं। इनमें No पर टिक करें।
Fatca Reportable को भी No पर टिक करें।
5. अपना नजदीकी ब्रांच सेलेक्ट करें
अब आपको अपना नजदीकी ब्रांच चुनना हैं यानि की आप IDBI की किस ब्रांच में अपना अकाउंट खोलवाना चाहते हैं। उसे सेलेक्ट करें। इसके लिए सबसे पहले आपको अपना State एवं City चुनना है। उनके बाद अपना ब्रांच चुने।
ब्रांच चुनने के बाद आपको अगले स्टेप में इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और SMS अलर्ट आदि को सेलेक्ट करे और कंटिन्यू कर आगे बढे।
7. नॉमिनी, अकाउंट एवं अन्य डिटेल्स सेलेक्ट करें।
अब आपको नॉमिनी अकाउंट डिटेल्स इंटरनेट बैंकिंग आदि जैसे अन्य सेवाय अपने अनुसार चुन सकते हैं। नॉमिनी में आप अपने फैमिली के किसी भी सदस्य का नाम दे सकते हैं।
या चाहे तो इनको स्किप भी कर सकते हैं। इनके बाद सभी जानकारी को एक बार पुनः ध्यान से मिलाये और सबमिट कर दीजिये। आपका अकाउंट succesfully ओपन हो जायेगा।
FAQs
आईडीबीआई बैंक में खाता कितने रुपए से खुलता है?
IDBI बैंक में आप खाता शून्य रुपया में भी खोल सकते हैं। जिनका नाम है सेविंग अकाउंट।
एक आदमी कितने बैंक में खाता खोल सकता है?
एक आदमी जितना चाहे उतना बैंक अकाउंट खोलवा सकता हैं। इनपर कोई लिमिट नहीं हैं। यह आपके ऊपर निर्भर करता हैं की आप कितना अकाउंट चलाने में सक्षम हैं।
सारांश:-
यदि आपको idbi bank me khata kaise khole से सबंधित किसी भी तरह की और जानकारी चाहिए तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल हमारे साथ जरूर शेयर करे। मैं आपसे जल्द सम्पर्क करूँगा।
साथ ही मेरे पोस्ट को बुकमार्क भी करे। Thanks
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम सुनील कुमार सिंह हैं। मैं पिछले 5 वर्षों से फाइनेंस फील्ड और ब्लॉग्गिंग में काम कर रहा हूँ। इस वेबसाइट की मदद से मैं ऑनलाइन बैंकिंग, शेयर मार्केट, डिजिटल पेमेंट आदि से रिलेटेड उपयोगी जानकारी शेयर करता हूँ। यदि किसी भी तरह की कोई मदद चाहिए तो निचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। अधिक जाने!