किसी भी बैंक का एप्लीकेशन कैसे लिखे? Hindi और English में (2024)

क्या आपको भी अपने बैंक में एप्लीकेशन यानि आवेदन पत्र देना हैं। लेकिन लिखने में परेशानी हो रही हैं तो चिंता की कोई बात नहीं यहाँ मैं आपको इस आर्टिकल के द्वारा किसी भी बैंक का एप्लीकेशन कैसे लिखे? के बारे में विस्तार से बताया हूँ। यदि आप चाहे तो अपने एप्लीकेशन हिंदी और English दोनों में लिख सकते हैं। बस आपकी बात बैंक कर्मचारियों को समझ आनी चाहिए। कभी-कभी हमलोंग आवेदन पत्र सही ढंग से नहीं लिख पाते हैं और बैंक में उपस्थित कर्मचारियों को हमारी समस्या को समझने में परेशानी होने लगती हैं।

इसलिए हमें जरुरी हैं की एप्लीकेशन लिखते वक्त कुछ सावधानियों को बरतनी होंगी और एक निर्धारित फॉर्मेट में पत्र को लिखना होगा। Application से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नो जैसे की बैंक पत्र लिखने के फायदे, बैंक का एप्लीकेशन हिंदी में लिखे या इंग्लिश में आदि के बारे में फोटो के साथ स्टेप बाई स्टेप बताया हूँ बस आपको ध्यान से पूरी जानकारी को पढ़ना होगा। तो चलिए जानते हैं।

बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे इंग्लिश और हिंदी में? List

बैंक के एप्लीकेशन को लिखने के लिए आपको ध्यान देने वाले कुछ महत्वपूर्ण बाते हैं जो एक अच्छे और सटीक एप्लीकेशन की बनावट में सहायक हो सकती हैं। यहां कुछ तरीके दिए गए हैं जो आपको एक बैंक के एप्लीकेशन लिखते समय मदद कर सकते हैं:

प्रारंभिक परिचयसबसे पहले आपको अपने नाम, पता, संपर्क जानकारी लिखे।
आवश्यक दस्तावेजआईडी प्रमाणपत्र, पता प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, आदि की टू-कॉपी संलग्न करें।
बैंक खाता की जानकारीआपको खाता संख्या, शाखा का नाम, और अन्य संबंधित विवरण देना होगा।
पत्र का उद्देश्यआप यह बताएं कि बैंक में किस उद्देश्य से संपर्क कर रहे हैं।
सही लिखावटआपका पत्र साफ, संक्षेप, और अभिवादन सहित होना चाहिए।

बैंक में एप्लीकेशन लिखने का मुख्यः तरीका जो आपको जरुरी ध्यान देना चाहिए।

  • बैंक का एप्लीकेशन हमेशा A4 Size और सफेद Page पर ही लिखे।
  • Bank Application लिखते वक्त कभी भी काट-छांट न करें।
  • बैंक एप्लीकेशन अपनी मातृभाषा में ही लिखे। ऐसे मैं आपको Recommended करूँगा की आप Hindi या English में किसी एक भाषा के साथ लिखें।
  • बैंक एप्लीकेशन किस कारण के लिए लिख रहे हैं उनके बारे में अच्छे से बताये। जैसे कि नया खाता खोलना, ऋण लेना, चेक बुक प्राप्त करना, आदि।
  • एप्लीकेशन में अपना यूजरनाम, पासवर्ड, ATM पिन, CVV, UPI PIN आदि कभी न लिखे।
  • Account Number, IFSC कोड और मोबाइल नंबर लिख सकते हैं।

दोस्तों ये बैंक में एप्लीकेशन लिखने के कुछ महत्वपूर्ण बाते हैं। अब आप अपनी समस्या अनुसार निचे लिखे गए एप्लीकेशन को देखकर अपना एप्लीकेशन लिखने की शुरुआत कर सकते हैं।

यहाँ मैंने 10 अलग-अलग प्रकार के समस्या से सबंधित एप्लीकेशन लिखा हूँ। इनमें से जो आपको पसंद आये उसे अपने A4 पेपर पर अच्छे से लिख सकते हैं :-

1. एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

यदि आपके पास ATM कार्ड नहीं हैं और इसको बैंक के द्वारा अप्लाई करना चाहते हैं तो इस आवेदन पत्र को लिखकर Apply कर सकते हैं।

सेवा में,                                                                                                       दिनांक :- DD/MM/YYY

श्रीमान शाखा प्रबंधक,
Bank Of Baroda (अपने बैंक का नाम)
सासाराम, रोहतास, बिहार (अपने बैंक का पता) 
विषय- नया एटीएम बनवाने के लिए।

श्रीमान जी,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम सुनील कुमार सिंह (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मैं पिछले 2 वर्षों से आपके बैंक का खाताधारी हूं। जिसका Account No. XXXX671 (अपना अकाउंट नम्बर लिखें) है। मैं कई वर्षों से आपके बैंक की सेवा लेता आ रहा हूँ/रही हूँ। अभी तक मुझे कोई भी एटीएम कार्ड नहीं मिला हैं। मुझे अपने खाते के लिए एक नया एटीएम कार्ड चाहिए।
ताकि मैं अपने बैंक के एटीएम मशीन के माध्यम से सुरक्षित रूप से पैसे निकाल सकूँ।
 
मैं इस एटीएम कार्ड को उपयोग करने के लिए बैंक के निर्देशानुसार सभी सुरक्षा नियमों का पालन करूँगा/करूँगी और इसे सुरक्षित रखूँगा/रखूँगी।

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि आप जल्द से जल्द मुझे एक नया एटीएम कार्ड देने की कृपा करें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा/रहूँगी।

आपका विश्वासी

 सुनील कुमार सिंह ( अपना नाम लिखे)
 खाता संख्या :- XXXX671 (अपना खाता लिखे)
 मोबाइल नंबर:- XXXXX890 (अपना मो. नंबर लिखें)

 आधार कार्ड संख्या:  XXXXXX88 (आपका आधार कार्ड संख्या)
 हस्ताक्षर............

नोट : जहाँ-जहाँ मैंने टेक्स्ट को बोल्ड किया हूँ वहाँ आप अपना जानकारी लिखें। साथ ही आपको ATM कार्ड ब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन लिखने में परेशानी हो रही है तो इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

  • Bank Of Baroda – के जगह पर आप अपने बैंक का नाम लिखें।
  • सासाराम, रोहतास, बिहार – के स्थान पर अपने बैंक शाखा का पता लिखें।
  • सुनील कुमार सिंह – के स्थान पर अपना नाम लिखें।
  • XXXX671 – के जगह पर अपने 11 Digit या 16 Digit का अकाउंट नंबर लिखे।
  • XXXXX890 – अपना मोबाइल नंबर लिखे।
  • XXXXXX88 – के स्थान पर अपना 12 डिजिट का आधार संख्या लिखे।
  • अंत में अपना हस्ताक्षर करें और ऊपर तारीख लिख दीजिये।

2. Bank Account बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

सेवा में,                                                                                                       दिनांक :- DD/MM/YYY

श्रीमान शाखा प्रबंधक,
State Bank Of India (अपने बैंक का नाम)
दिनारा, रोहतास, बिहार (अपने बैंक का पता) 
विषय- चालू खाता बंद करवाने हेतु। 

महोदय,

           सविनय निवेदन है की मेरा नाम ................. है। मैं पिछले 5 वर्षों से आपके बैंक का खाताधारी हूं। जिसका Account No............... है। मैं कई वर्षों से आपके बैंक की सेवा लेता आ रहा हूँ/रही हूँ। लेकिन कुछ व्यक्तिगत कारण से अब इस खाते को और इस्तेमाल नहीं करना चाहता हूँ।
 

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे इस बचत खाते को जल्द से जल्द बंद कर दिया जाए। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा/रहूँगी।

आपका विश्वासी

 .................... ( अपना नाम लिखे)
 खाता संख्या :- ............ 
 मोबाइल नंबर:- .............
 आधार कार्ड संख्या: ...........
 हस्ताक्षर............

खाली स्थानों पर अपना नाम, खाता संख्या, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर भरे।

3. बैंक में Signature और Address बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे करें

सेवा में,                                                                                                       दिनांक :- 01/01/2024

श्रीमान शाखा प्रबंधक,
पंजाब नेशनल बैंक (अपने बैंक का नाम)
कोचस, रोहतास, बिहार (अपने बैंक का पता) 
विषय- खाता में Signature और Address बदलने हेतु। 

महोदय,

           सविनय निवेदन है की मेरा नाम .....Sunil..Kumar.......... है। मैं इस बैंक में पिछले कुछ महीने पहले खाता खुलवाया था। अब मुझे अपने बैंक अकाउंट के Signature और Address में बदलाव करना हैं। क्योंकि मैंने खाता खोलवाते वक्त जल्दबाजी में अच्छे से Signature नहीं कर पाया साथ ही मेरे Address में भी गलत जानकारी दे दी गई हैं। जिसका Account No............... है।
 

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे इस बचत खाते में Signature और Address को Update कर दिया जाये। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा/रहूँगी।

आपका विश्वासी

 ...Sunil..Kumar..Singh....... ( अपना नाम लिखे)
 खाता संख्या :- ............
 Address :- .............
 मोबाइल नंबर:- .............
 आधार कार्ड संख्या: ...........
 हस्ताक्षर............

अपने पुराने Signature और Address की एक-एक टू-कॉपी और नए Signature और Address की एक-एक टू-कॉपी अवश्य लगाए।

4. बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

सेवा में,                                                                                                       दिनांक :- DD/MM/YYY

श्रीमान शाखा प्रबंधक,
State Bank Of India (अपने बैंक का नाम)
दिनारा, रोहतास, बिहार (अपने बैंक का पता) 
विषय- अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक करने हेतु।

महोदय,

           सविनय निवेदन है की मेरा नाम ................. है। मैं पिछले 2 वर्षों से आपके बैंक का खाताधारी हूं। जिसका Account No............... है। मैं कई वर्षों से इस बैंक की सेवा लेता आ रहा हूँ/रही हूँ। लेकिन मेरे अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक न होने के कारण मुझे बहुत परेशानी हो रही हैं। जैसे की नेट बैंकिंग की सुविधा नहीं हैं , SMS प्राप्त नहीं होता हैं।

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे इस खाते में मोबाइल नंबर को जल्द से जल्द लिंक कर दिया जाए। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा/रहूँगी।

आपका विश्वासी

 ....सुनील कुमार..... ( अपना नाम लिखे)
 खाता संख्या :- ............ 
 मोबाइल नंबर:- .............
 हस्ताक्षर............

5. Joint Account को Single करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

सेवा में,                                                                                                       दिनांक :- DD/MM/YYY

श्रीमान शाखा प्रबंधक,
State Bank Of India (अपने बैंक का नाम)
दिनारा, रोहतास, बिहार (अपने बैंक का पता) 
विषय- Joit Account को Single में बदलने हेतु। 

महोदय,

           सविनय निवेदन है की मेरा नाम ................. है। जिसका Account No............... है। मैं कई वर्षों से आपके बैंक की सेवा लेता आ रहा हूँ/रही हूँ। लेकिन मेरा खाता Joint हैं। कुछ व्यक्तिगत कारण से अब इस खाते को मैं Single में बदलना चाहता हूँ। यह खाता मेरे पिताजी के अकाउंट के साथ जॉइंट हैं, जिनका जानकारी निचे हूँ। 

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे इस जॉइंट खाते को जल्द से जल्द Single में कर दिया जाए। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा/रहूँगी।

आपका विश्वासी

 .................... ( अपना नाम लिखे)
 खाता संख्या :- ............ 
 मोबाइल नंबर:- .............
 पिता का नाम और खाता संख्या :- .....
 आधार कार्ड संख्या: ...........
 हस्ताक्षर............

अपने पिताजी के पासबुक और अपना पासबुक का टू-कॉपी इस एप्लीकेशन के साथ लगाए।

बैंक पत्र लिखने के फायदे और नुकशान

यदि आप बैंक में पत्र (Application) लिखते हैं तो इनके फायदे के साथ-साथ कुछ नुकशान भी हैं। यहाँ मैं आपको बैंक में पत्र लिखने के फायदे और नुकशान को लिस्ट वाइज स्टेप-बाई स्टेप बता रहा हूँ।

जिनके मदद से आप समझ सकते हैं की आपको एप्लीकेशन लिखना सही रहेगा या नहीं।

बैंक पत्र लिखने के फायदे:बैंक पत्र लिखने के नुकसान:
बैंक में पत्र लिखने से आप आधिकारिक रूप से बैंक से संपर्क स्थापित कर सकते हैं, जिससे आपका विवाद या समस्या स्वीकृति प्राप्त करने की संभावना बढ़ती है।कभी-कभी लोग बैंक पत्र लिखते समय अस्पष्ट भाषा का उपयोग कर देते हैं, जिससे बैंक को समझने में कठिनाई हो सकती है।
यदि आपके बैंक खाते में कोई गलती होती है या आपको कोई विवाद सुलझाना हो, तो बैंक में एप्लीकेशन लिखकर देना एक अच्छा माध्यम हैं। बैंक कर्मचारी के द्वारा आपके पत्र का समस्या सुलझाने में अधिक समय भी लग सकता हैं।
घर बैठे पत्र लिखकर अपने समस्या को बैंक अधिकारी के पास पहुँचा सकते हैं। गलत शब्द का प्रयोग करने पर बैंक द्वारा एक्शन भी लिया जा सकता हैं।
बैंक एप्लीकेशन लिखने से समय की बचत होती हैं। एक बार में एक ही समस्या को सोल्व किया जा सकता हैं।

बैंक एप्लीकेशन से जुड़ी FAQs

बैंक एप्लीकेशन लिखते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

बैंक में एप्लीकेशन लिखते वक्त आपको अपने पर्सनल जानकारी जैसे की UPI Id , Username, PAssword, ATM Number और Cvv कभी न लिखे।

क्या किसी भी बैंक का एप्लीकेशन एक जैसे ही होता हैं?

हाँ, सभी बैंको का एप्लीकेशन एक ही जैसा होता हैं सिर्फ बैंक का नाम बदल दीजिये।

दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको बैंक एप्लीकेशन लिखने के बारे में विस्तार से बताया हूँ। यदि किसी भी तरह का समस्या हो तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में सवाल पूछ सकते हैं।

Leave a Comment