एटीएम (ATM) से पैसा कैसे निकाले? 2 मिनट में नया तरीका (2025)

यदि आप पहली बार ATM मशीन से पैसे निकालने जा रहे हैं और पैसे निकाशी करने में परेशानी हो रही हैं। तो इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको एटीएम से पैसे निकालने के सबसे नए और अपडेटेड तरीके के बारे में बताएंगे। जिनके मदद से आप केवल 2 मिनट के अंदर ही पैसे निकालने के बारे में सिख जायेगे।

बस आपके पास उस बैंक का एटीएम कार्ड और पिन नंबर होना जरुरी हैं। जिस बैंक से पैसे निकालना चाहते हैं। यदि एटीएम कार्ड नहीं हैं तो आप बिना कार्ड के भी निकाल सकते हैं। इनके बारे में अंत में जानेंगे। तो चलिए बिना देर किये पुरे प्रोसेस को समझते हैं।

Join WhatsApp 👤 510+ Safe Online 🔐

एटीएम से पैसा निकाले का पूरा प्रक्रिया

एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए आपको इन 10 Simple Steps को फॉलो करना पड़ेगा। तब जाकर आप पैसे निकाल सकते हैं। जो इस प्रकार हैं :-

  1. एटीएम तक पहुंचें
  2. एटीएम कार्ड डालें या कार्डलेस विकल्प चुनें
  3. भाषा का चयन करें
  4. पिन दर्ज करें
  5. लेन-देन का प्रकार चुनें
  6. राशि दर्ज करें
  7. राशि की पुष्टि करें
  8. पैसा निकालें
  9. रसीद लें
  10. कार्ड वापस लें

Step:1 अपने नजदीकी बैंक के एटीएम में पहुंचें

आप जिस भी गाँव या शहर में रहते हैं। वहाँ के सबसे नजदीकी एटीएम मशीन पर जाये। यदि आपको एटीएम मशीन नहीं मिल रहा हैं तो गूगल में सर्च करें ATM Machine Near Me आपके आस-पास के सभी एटीएम मशीन का लुकेशन दिखाई देने लगेगा ।

उस लुकेशन पर जाये और एटीएम मशीन में परिवेश करें। आप किसी भी बैंक के एटीएम मशीन में जा सकते हैं कोई दिकत नहीं होगा। लेकिन अपने बैंक के एटीएम मशीन में जायेगे तो अच्छा ही रहेगा।

Step:2 अपना एटीएम कार्ड डालें या कार्डलेस विकल्प चुनें

एटीएम मशीन में पहुँचने के बाद अब आपको अपना एटीएम कार्ड (Debit Card) को मशीन में डालना होगा। जो आपके Right Side में निचे या ऊपर की ओर ब्लू इंडिकेटर के द्वारा दर्शाया जाता हैं। जैसे की इस फोटो में दिखाया गया हैं।

हमेशा डेबिट कार्ड को सीधा एटीएम मशीन में डाले। कार्ड डालते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें की गोल्डन चिप हैं वह ऊपर की तरफ और आगे होना चाहिए।

यदि आप चाहे तो बिना एटीएम कार्ड के (कार्डलेस) पैसे निकाल सकते हैं। इस माध्यम से पैसे निकालते समय आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP PIN आता हैं। उसे डालकर पैसे निकासी किया जा सकता हैं। बिना एटीएम कार्डलेस पैसे कैसे निकाले इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

Step:3 भाषा का चयन करें

आपको जो भी भाषा आता हैं। उसे सेलेक्ट करें। जैसे की English, Hindi, Bengali, etc. अपनी भाषा चुनने से आपको पैसे निकालने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। इसलिए अपने भाषा का चयन करना जरुरी होता हैं।

Step:4 पिन दर्ज करें

भाषा चयन करने के बाद आपको अपना एटीएम का 4 Digit पिन डालना होगा। तभी जाकर आगे का प्रोसेस कर पाएंगे। यह पिन गुप्त होता हैं। किसी के साथ शेयर नहीं किया जाता हैं।

Note: हर बैंक का एटीएम मशीन में कुछ अंतर हो सकता हैं। किसी बैंक में एटीएम कार्ड, मशीन में डालने के तुरंत बाद पिन डालना होता है। तब जाकर आगे का प्रोसेस खुलता है। और किसी बैंक में सारा प्रोसेस हो जाने के बाद पैसा निकासी करने पर पिन डालना होता है।

Step:5 लेन-देन का प्रकार चुनें

अब आपको Withdrawal (निकाशी) का ऑप्शन दिखाई देगा उसे सेलेक्ट करना हैं। इसके बाद अपने खाते का प्रकार चुनें जैसे की बचत खाता (Saving Account), चालू खाता (Current Account).

Step:6 राशि दर्ज करें

  • अब आपको जितना पैसा निकालना हैं उतना राशि दर्ज करें।
  • साथ ही सुनिश्चित करें कि आपके खाते में उतनी राशि उपलब्ध हो। तभी जाकर पैसे निकलेंगे अन्यथा Faild हो जायेगा।

यदि आपको 500Rs. निकालना हैं तो इतना राशि लिखना पड़ेगा। कुछ-कुछ एटीएम मशीन में ये ऑप्शन खुद आ जाता हैं। बस आपको सेलेक्ट कर आगे बढ़ जाना हैं।

Step:7 राशि की पुष्टि करें

अब आपको स्क्रीन पर दिखाई गई राशि को चेक करें या फिर आपने जो राशि दर्ज किये थे उसे एक बार ध्यान से देखकर “Confirm” बटन दबाएं। और आगे बढे।

Step:8 पैसा निकालें

अब कुछ ही सेकंड में एटीएम से पैसा बाहर आ जाएगा। तुरंत पैसा लें और ध्यान से गिनें।

ध्यान दीजिये, जब एटीएम से पैसे बाहर निकलते हैं तो तुरंत आपको पैसे लें लेने हैं। यदि आप ज्यादा देर कर देते हैं तो पैसे फस सकते हैं।

TRANSACTION SUCCESSFUL Amount: ₹5000 Date: 2025-11-28 Thank you for using ABC Bank ATM Step:9 रसीद लें

यदि आपने जो पैसे निकाले हैं उसका रसीद चाहिए, तो “Yes” पर क्लिक करें, अन्यथा “No” चुनें।

रसीद एटीएम स्क्रीन के ठीक लेफ्ट साइड में निकलता हैं। इनमें आपके ट्रांसक्शन, डेट, लोकेसन आदि होता हैं।

Step:10 कार्ड वापस लें

सारे काम हो जाने के बाद अपना एटीएम कार्ड को मशीन से वापस लेना न भूलें।

ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो पैसे लेकर चले जाते हैं और एटीएम कार्ड मशीन में ही भूल जाते हैं। ऐसा करने से आपके पैसे बैंक से फ्रॉड हो सकते हैं। इसलिए हमेसा पैसे लेने के बाद एटीएम कार्ड भी लेना न भूले।

Note: हर बैंक के एटीएम मशीन में थोड़ा-थोड़ा अंतर जरूर होता हैं। इसलिए थोड़ा बहुत अपना भी दिमाग लगाकर एटीएम से पैसे निकालना चाहिए। ऐसे ऊपर बताये गए 10 स्टेप्स हर एटीएम में लागु होता हैं

एटीएम से पैसे निकालने के बाद सावधानियाँ

  • पैसे निकालने के बाद तुरंत वहां से हट जाएं।
  • पिन या अन्य जानकारी किसी के साथ साझा न करें।
  • किसी अजनबी की मदद न लें।

एटीएम मशीन से पैसे निकालने में कितना चार्ज लगता हैं ?

एटीएम मशीन से पैसे निकासी करने में कोई भी चार्ज नहीं लगता हैं। आप बिलकुल फ्री में पैसे निकाल सकते हैं। बस इस बात का ध्यान रखे की आपका एटीएम कार्ड का लिमिट यानि ट्रांसक्शन डेली लगभग 4 से 5 बार से ज्यादा न हो।

एक दिन में एटीएम से कितना पैसा निकाल सकते हैं?

एक दिन में एटीएम से कितना पैसा निकाला जा सकता है, यह आपके बैंक, खाते के प्रकार और कार्ड की लिमिट पर निर्भर करता है। विभिन्न बैंकों की एटीएम कैश निकासी सीमा अलग-अलग होती है।

अधिकतर बैंकों के लिए, सेविंग अकाउंट धारक डेबिट कार्ड के माध्यम से ₹25,000 से ₹50,000 तक एक दिन में निकाल सकते हैं।

करंट अकाउंट धारकों को आमतौर पर अधिक निकासी लिमिट दी जाती है, जो ₹50,000 से ₹2,00,000 तक हो सकती है।

Leave a Comment