31 जनवरी 2024, से भारत में सभी फास्टैग उपयोगकर्ताओं के लिए केवाईसी करना जरूरी है। इसका मतलब है कि आपको अपने फास्टैग खाते को आधार से लिंक कर अपडेट करना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आप टोल प्लाजा पर अपने फास्टैग का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
पेटीएम फास्टैग केवाईसी करना बहुत ही आसान है। इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं। यदि आप इस तारीख़ तक अपने फास्टैग का Kyc नहीं करते हैं तो आपके फास्टैग ब्लैकलिस्ट या डी-एक्टिवेट हो जायेगा और इसे आप टोल प्लाजा पर इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
फास्टैग केवाईसी (Fastag Kyc) की अंतिम तारीख़ कब तक हैं?
अगर आपने अभी तक FasTAG की KYC नहीं करवाई है, तो घबराइए नहीं! भारत सरकार ने FasTAG KYC की अंतिम तिथि को एक महीने के लिए बढ़ा दिया है। इसका मतलब है कि आपके पास KYC पूरी करने के लिए 31 जनवरी 2024 के बजाय 29 फरवरी 2024 तक का समय होगा। इनके बिच कभी भी कर सकते हैं।
FasTag Kyc क्यों महत्वपूर्ण है?
FasTAG Kyc करना इसलिए जरुरी है क्योंकि यह टोल प्लाजा पर धोखाधड़ी और लेनदेन में पारदर्शिता सुनिश्चित करता है। KYC के बिना, आपका FasTAG निष्क्रिय हो जाएगा और आपको टोल प्लाजा पर नकद भुगतान करना होगा, जो कि असुविधाजनक और समय की बर्बादी हो सकता है।
इसलिए मेरे बताये गए तरीकों से आप कुछ ही मिनटों में अपना फास्टैग का फुल केवाईसी कर सकते हैं। वो भी Paytm की मदद से तो आइये जानते हैं।
Charges applicable on FASTag Tag Joining Fee – 100 including all applicable taxes
Paytm FasTag Kyc कैसे करें? 2024
दोस्तों यहाँ मैं आपको फास्टैग का केवाईसी करने के दो सरल तरीका के बारे में बतायेगे जिनमे से पहला ऑनलाइन इनके ऑफिसियल वेबसाइट की मदद से और दूसरा ऑफलाइन अपने नजदीकी बैंक की मदद से जो इस प्रकार हैं:-
- ऑनलाइन तरीका
- ऑफलाइन तरीका
1. FasTag Kyc का ऑनलाइन तरीका
निचे बताये गए स्टेप्स की मदद से अपने Paytm फास्टैग की केवाईसी ऑनलाइन तरीका से कर सकते हैं।
स्टेप 1: Paytm Fastag का Kyc ऑनलाइन करवाने के लिए सबसे पहले आपको फास्टैग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा उसके लिए इस FasTag Kyc Login लिंक पर क्लिक कर जा सकते हैं। या फिर गूगल में सर्च करें FasTag Kyc और पहले वेबसाइट ihmcl को ओपन करें।
स्टेप 2: ओपन करने के बाद आपको ऊपर की ओर Login का ऑप्शन दिखाई देगा। उसे क्लिक कर Mobile Number, OTP और Captcha की मदद से लॉगिन हो जाइये।
स्टेप 3: अब My Profile पर जाकर Kyc Update पर क्लिक करें। और आधार कार्ड, आईडी और एड्रेस प्रूफ से केवाईसी कम्पलीट कीजिये।
2. FasTag Kyc का ऑफलाइन तरीका
यदि आपको ऑनलाइन फास्टैग का केवाईसी कराने में परेशानी हो रही हैं या फिर आपको समझ नहीं आ रहा हैं तो आप ऑफलाइन अपने बैंक की मदद ले सकते हैं। यदि आपके फास्टैग Paytm का हैं तो आप HDFC बैंक में जाकर Kyc अपडेट करा सकते हैं। या फिर अपने नजदीकी टोलप्लाजा (ToolTax) में जाकर जानकारी पूछ सकते हैं।
स्टेप 1: आपने जिस भी बैंक का फास्टैग लिया हैं उस बैंक में जाये। उसके बाद बैंक से फास्टैग kyc कम्पलीट करने के लिए कहे। आपका फास्टैग का केवाईसी कर दिया जायेगा।
स्टेप 2: बैंक में जाने से पहले अपने साथ आधार कार्ड, मोबाइल नंबर एवं कुछ एड्रेस प्रूफ ले लीजिये ताकि बैंक आपको Verify कर सके।
Paytm Fastag Kyc Status कैसे देखें?
फास्टैग की केवाईसी कम्पलीट हो जाने के बाद इनके स्टेटस को देखने के लिए आपको फास्टैग की ऑफिसियल वेबसाइट या जिस बैंक का फास्टैग हैं उस बैंक के वेबसाइट पर जाकर अपने यूजर और पासवर्ड से लॉगिन हो जाये। उसके बाद प्रोफाइल सेक्शन में Kyc Status पर जाकर इनकी पूरी स्थिति देख सकते हैं।
दोस्तों उम्मीद करता हूँ इस लेख से आपको फास्टैग के केवाईसी करने में मदद मिला होगा। ऐसे ही लेटेस्ट जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग Khatalink.com ब्लॉग पर आते रहे। धन्यवाद!
यदि Paytm FasTag Kyc ना करें तो क्या होगा?
यदि आप दिए गए समय से पहले अपने फास्टैग का Kyc कम्पलीट नहीं कराये तो आपका फास्टैग ब्लैकलिस्ट या डी-एक्टिवेट हो जायेगा और इसे आप टोल प्लाजा पर इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
क्या FasTag Kyc करने में चार्ज लगेगा?
नहीं, फास्टैग को kyc करने में चार्ज नहीं देना होगा। यह बिलकुल फ्री हैं।
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम सुनील कुमार सिंह हैं। मैं पिछले 5 वर्षों से फाइनेंस फील्ड और ब्लॉग्गिंग में काम कर रहा हूँ। इस वेबसाइट की मदद से मैं ऑनलाइन बैंकिंग, शेयर मार्केट, डिजिटल पेमेंट आदि से रिलेटेड उपयोगी जानकारी शेयर करता हूँ। यदि किसी भी तरह की कोई मदद चाहिए तो निचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। अधिक जाने!