ऑनलाइन मोबाइल से एटीएम पिन (ATM PIN) कैसे बनाये? नया तरीका (2024)

क्या आपने अपना एटीएम पिन खो दिया है या फिर भूल गए हैं तो चिंता की कोई बात नहीं अब आप अपने मोबाइल का प्रयोग कर ऑनलाइन कुछ ही मिनटों में एक नया एटीएम पिन बना सकते हैं। आज के समय में ज्यादातर लोग एटीएम मशीन और मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करते हैं। जिनमें एटीएम कार्ड और पिन की आवश्यकता पड़ती हैं तब ही अपने बैंक या एटीएम से पैसे निकासी कर सकते हैं

इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको स्टेप-बाई-स्टेप बतायेंगे की ऑनलाइन मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाया जाता हैं। यहाँ हम 2024 के नए और सुरक्षित तरीके के बारे में बतायेगे जिनके मदद से कुछ ही मिनटों में नया पिन क्रिएट कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं:-

एटीएम पिन क्या हैं और कैसे बनाये?

एटीएम पिन (ATM PIN) आपके एटीएम कार्ड को सुरक्षित करने के लिए 4 Digit (चार संख्या) का पासवर्ड होता हैं। जो आपके बैंक के एटीएम मशीन से पैसे निकालने या ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग के कार्यो को पूरा करने के लिए आवश्यक होता हैं।

यह पिन सुरक्षा के लिए होता हैं ताकि कोई अनजान व्यक्ति एटीएम कार्ड खो जाने पर आपके बैंक खाते से पैसे की निकासी न कर सके। इस पिन को हमेशा गोपनीय रखे यानि किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए।

तो चलिए सबसे पहले एटीएम पिन बनाने के लिए कुछ आवश्यक चीजों के बारे में जानते हैं उनके बाद पिन क्रिएट करने के प्रोसेस जानेगे।

  • मोबाइल और उसमें इंटरनेट सेवा होना चाहिए
  • एटीएम कार्ड (Debit Card)
  • मोबाइल नंबर
  • मोबाइल या इंटरनेट बैंकिंग

यहाँ मैं आपको एटीएम पिन बनाने के 3 तरीकों के बारे में बतायेगे जिनमें से मोबाइल या इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम मशीन और SMS के जरिये जेनेरेट किया जा सकता हैं।

दोस्तों हर बैंक के एटीएम पिन बनाने का प्रोसेस लगभग एक ही जैसा होता हैं। इसलिए मैं यहाँ किसी एक बैंक का एटीएम पिन बनाने के बारे में बतायेगे। इसी स्टेप्स को फॉलो करके आप किसी भी बैंक का एटीएम पिन बना सकते हैं।

1. मोबाइल या इंटरनेट बैंकिंग से एटीएम पिन कैसे बनाये?

यदि आपके पास मोबाइल या इंटरनेट बैंकिंग हैं तो सबसे पहले आपको अपने बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। मेरे पास बैंक ऑफ़ बड़ौदा (BOB) का एटीएम पिन हैं तो मैं गूगल में जाकर “BOB Internet Bank” सर्च कर उनके वेबसाइट पर चला जायूँगा।

इसी तरह आप अपने बैंक का नाम सर्च कर उनके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये। या फिर निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1: अपने बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।

स्टेप 2: अब आपको Login का ऑप्शन दिखाई देगा उसे क्लिक करे उसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएगा “Retail User Login” और Corporate User Login” आपको Retail User पर क्लिक करना हैं।

Note: किसी-किसी बैंक में Retail User की जगह Personal Banking का ऑप्शन भी आ जाता हैं इसलिए आपको घबराना नहीं हैं। पर्सनल बैंकिंग और रिटेल बैंकिंग एक ही हैं।

स्टेप 3: अब अपने User ID और Password के साथ लॉगिन हो जाना हैं।

स्टेप 4: लॉगिन हो जाने के बाद आपको Cards का विकल्प दिखाई देगा उसे क्लिक कर ओपन करें। इनमे ही एटीएम कार्ड से जुड़ी बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे।

स्टेप 5: अब आपको PIN Generation का ऑप्शन दिखाई देगा उसे क्लिक कर Request विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 6: अब अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट कर चार अंको का नया पिन डालें और कन्फर्म पर क्लिक कर मोबाइल में प्राप्त OTP दर्ज करें और वेरीफाई कर दीजिये। आपका नया पिन बनकर तैयार हो जायेगा।

दोस्तों इस प्रक्रिया से एटीएम पिन बनाने में परेशानी हो रही हैं तो, आप निचे बताये गए दूसरे तरीके के साथ जा सकते हैं। यह तरीका और भी आसान हैं /

2. एटीएम मशीन (ATM Machine) से पिन कैसे बनाये?

एटीएम मशीन से पिन बनाने के लिए आपको अपने नजदीकी किसी बैंक के एटीएम में जाना होगा। उसके बाद अपने एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर नया पिन बना सकते हैं। तो चलिए इस स्टेप्स को भी विस्तार से जानते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक के किसी एटीएम में जाये। साथ ही मोबाइल नंबर जो बैंक में लिंक हैं, पासबुक और एटीएम कार्ड जरूर ले लीजिये।

स्टेप 2: अब अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डालें। कुछ सेकंड वेट करें उसके बाद अपना Language सेलेक्ट कीजिये। हिंदी या English

स्टेप 3: अब आपको PIN GENERATION का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिये। इसके बाद अपना अकाउंट नंबर डाले।

स्टेप 4: अब अपना 10 Digit मोबाइल नंबर डालकर प्रेस पर क्लिक करें।

स्टेप 5: अब ट्रांसक्शन प्रोसेस होगा उसके बाद एटीएम कार्ड मशीन से बाहर निकाल लीजिये। कुछ देर में आपके मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा। जो वर्ड में लिखा होगा जैसे (Four Six Nine Zero )

स्टेप 6: अब पुनः एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डालें। अपना भाषा चुने उसके बाद BANKING वाले ऑप्शन पर जाए।

स्टेप 7: उसके बाद PIN CHANGE पर क्लिक करें। अब आपको 10 से 99 के बिच कोई भी 2 अंक डाल कर Yes पर क्लिक कर दीजिये।

स्टेप 8: अब मोबाइल पर प्राप्त OTP को इंटर करें जो स्टेप 5 में प्राप्त हुआ था। उसके बाद अपना नया 4 Digit एटीएम पिन डालें और प्रोसेस कर क्लिक कर दीजिये कुछ देर में आपका पिन बनकर सक्सेसफुल तैयार हो जायेगा।

इस तरह आप एटीएम मशीन में जाकर नया पिन आसानी से बना सकते हैं। अब चलिए SMS के द्वारा पिन बनाने के बारे ने जानते हैं।

SMS के द्वारा एटीएम पिन कैसे बनाये?

ऊपर के बताये गए तरीकों में परेशानी हो रही हैं या फिर समझ नहीं आ रहा हैं तो SMS के द्वारा घर बैठे ATM PIN Generate करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़कर नया पिन बना सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल से 567676 नंबर पर एक मैसेज भेजना होगा।
  • मैसेज बॉक्स में PIN लिखकर अपने एटीएम कार्ड का लास्ट 4 Digit और अकाउंट का लास्ट 4 Digit अंक इंटर करना हैं।
  • आपका मैसेज इस प्रकार होगा – PIN CCCC AAAA जहाँ CCCC का मतलब लास्ट 4 Digit एटीएम नंबर और AAAA का मतलब लास्ट 4 Digit अकाउंट नंबर
  • मैसेज भेजने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा।
  • अब अपने मोबाइल से इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन हो जाइये और कार्ड सेक्शन में जाकर क्रिएट नया पिन पर क्लिक कर OTP डाले और नया पिन बनाये।

इस तरह आप SMS की मदद से भी नया पिन बना सकते हैं। दोस्तों ध्यान दीजिये यह मैसेज या OTP किसी अन्य व्यक्ति के साथ कभी न शेयर करें।

एटीएम पिन बनाने से जुड़े FAQs:-

मैं अपना एटीएम पिन नंबर कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

यदि आप एटीएम पिन नंबर प्राप्त करना चाहते है तो मेरे द्वारा बताये गए ऊपर 3 स्टेप्स को ध्यान पूर्वक पढ़े आपका एटीएम पिन कुछ ही मिनटों में बनकर तैयार हो जायेगा।

सेफ एटीएम पिन बनाने का मतलब क्या हैं?

सेफ एटीएम पिन बनाने का मतलब हैं की आप नया पिन बनाते वक्त इस बात का ध्यान रखे की 4 डिजिट पिन आपके मोबाइल नंबर, जन्म तारीख या आपके एरिया का पिनकोड ना हो।

क्या एटीएम पिन महीने में एक से दो बार चेंज करना चाहिए?

जी हाँ, यदि आप अपने एटीएम कार्ड और बैंकिंग को सेफ रखना चाहते है तो महीने में एक से दो बार पिन बदलते रहना चाहिए। ताकि कोई भी आपके पिन को क्रैक ना कर सके।

2 thoughts on “ऑनलाइन मोबाइल से एटीएम पिन (ATM PIN) कैसे बनाये? नया तरीका (2024)”

Leave a Comment