एसबीआई (SBI) बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले? मिस्ड कॉल, SMS और नेट बैंकिंग द्वारा (PDF)

बैंक स्टेटमेंट निकाले?  सर्विस और फायदे  6 महीने का स्टेटमेंट  FAQs   Video

एसबीआई बैंक का स्टेटमेंट निकालने के लिए इनके Net बैंकिंग, WhatsApp बैंकिंग, मिस्ड कॉल बैंकिंग, SMS बैंकिंग और क्विक बैंकिंग के जरिये चेक या प्राप्त किया जा सकता हैं। बस आपका मोबाइल नंबर इस बैंक में रजिस्टर्ड होना चाहिए।

एसबीआई बैंक ने अपने ग्राहकों को खाते का स्टेटमेंट निकालने से जुड़ी कई प्रकार के स्टेप्स बताये हैं जिनमें से मुख्यत: 5 Steps को मैंने यहाँ बताया हूँ। आपको जो भी स्टेप्स सरल और आसान लगे उसके सहायता से अपने बैंक स्टेटमेंट देख या निकाल सकते हैं। तो चलिए इनके बारे में जानते हैं।

एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?

एसबीआई बैंक स्टेटमेंट में हमारे द्वारा किये गए सभी प्रकार के NEFT, IMPS, RTGS, UPI आदि के ज़रिए जो ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की जानकारी होती है। उसे हम एसबीआई बैंक स्टेटमेंट के नाम से जानते हैं। इसे साधारण भाषा में कहे तो जो भी हम अपने बैंक खाते से किसी को पैसे भेजते हैं, वापस लेते हैं, एटीएम के द्वारा कैश निकालते हैं, मोबाइल रिचार्ज करते हैं, बैंको द्वारा काटे गए सर्विस चार्ज आदि का History होता हैं।

1. नेट बैंकिंग के माध्यम से एसबीआई स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?

यदि आप इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा SBI बैंक से स्टेटमेंट देखना या निकालना चाहते हैं तो आपके पास इस बैंक का यूजर आईडी और पासवर्ड होना जरुरी हैं। तब ही इनके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर लॉगिन हो सकते हैं। यदि इंटरनेट बैंकिंग क्या हैं और कैसे बनाये के बारे में नहीं जानते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको एसबीआई बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए आप गूगल में Online SBI सर्च करके जा सकते हैं या फिर इस लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट जा सकते हैं।
  • अब CONTINUE TO LOGIN बॉटम पर क्लिक कीजिये।
  • अब Username, Password और Captcha Code डालकर Login हो जाइये। कोई दिकत हो रही हैं तो इमेज को देखकर कीजिये।
  • अब आपके लिंक मोबाइल नंबर पर SBI के तरफ से OTP भेजा जायेगा। उसे डालकर सबमिट कीजिये।
  • अब आप SBI बैंक के पर्सनल बैंकिंग के Home Dashboard पर आ जायेगे। यहाँ आपको My Accounts & Profile, Payment Trans, Bill Payment जैसे बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • Left साइड में आपको Account Summary दिखाई दे रहा होगा। उनके निचे Account Statement पर क्लिक कीजिये।
  • यदि आपको Account Summary दिखाई नहीं दे रहा हैं तो My Accounts & Profile पर क्लिक कीजिये। दिखाई देने लगेगा।
  • अब आपको जिस भी अकाउंट का स्टेटमेंट निकालना चाहते हैं उसे Select कीजिये। उसके बाद आपको निचे की ओर स्क्रॉल करना हैं।
  • आपसे पूछा जायेगा की आप स्टेटमेंट कैसे निकालना चाहते हैं। By Date या By Month या Last 6 Months या Financial Year इनमें से कोई एक ऑप्शन चुने।
  • अब आपको Download in PDF Format ऑप्शन को चुन कर Go पर क्लिक कर देना हैं। आपका SBI Statement आपके Mobile या Laptop में Download हो जायेगा।

यदि आपको नेट बैंकिंग द्वारा स्टेटमेंट प्राप्त करने में परेशानी हो रही हैं तो आप इन दूसरे स्टेप्स के साथ जा सकते हैं।

2. WhatsApp बैंकिंग के माध्यम से एसबीआई स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?

WhatsApp बैंकिंग के द्वारा स्टेटमेंट निकालना सबसे आसान तरीका हैं। बस इसके के लिए आपके पास SBI बैंक का ऑफिसियल WhatsApp नंबर होना चाहिए। साथ ही SBI WhatsApp Banking Services में Registered होना चाहिए। तब ही इस बैंकिंग सेवा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

SBI WhatsApp Banking Services में Registered कैसे करें?

SBI WhatsApp Banking Services में Registered होने के लिए आपको इस नंबर – +917208933148 पर SMS भेजना होगा।

  1. दिए गए नंबर को अपने फ़ोन में डायल करें।
  2. Send a Massage पर क्लिक करें।
  3. अब आपको ” WAREG A/c No लिखकर भेज देना हैं।

Note : WhatsApp बैंकिंग में रजिस्टर होने के लिए उसी नंबर से SMS भेजें जो SBI बैंक में रजिस्टर हैं। साथ ही 9:00 AM के बाद ही मैसेज भेजे। जब बैंक ओपन हो जायेगा। जिस दिन बैंक बंद हैं उस दिन मैसेज भेजने पर लिंक नहीं हो पायेगा।

  • Registerd होने के बाद आपको अपने WhatsApp पर SBI बैंक का WhatsApp Banking नंबर – +919022690226 Save करना हैं।
  • अब इस नंबर पर ‘ Hi ‘ लिखकर भेजें।
  • अब आपको रिप्लाई में एक मैसेज प्राप्त होगा। और बोला जायेगा की Are you an existing SBI customer? (मतलब आप पहले से SBI का कस्टमर हैं) . आपको Yes पर क्लिक कर देना हैं।
  • अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए 1 लिखकर भेजें और एसबीआई स्टेटमेंट पाने के लिए 2 भेजें।

3. मिस्ड कॉल के माध्यम से एसबीआई स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?

एसबीआई क्विक मिस्ड कॉल सेवा का उपयोग करने के लिए अपने Registerd मोबाइल नंबर से 09223866666 पर मिसकॉल देना होगा।

  • सबसे पहले आप इस नंबर – 09223866666 को मोबाइल में डायल कर मिसकॉल दीजिये।
  • दो बार रिंग होने के बाद फ़ोन अपने-आप कट हो जायेगा।
  • उसके बाद 5 Second के अंदर आपके नंबर पर स्टेटमेंट प्राप्त होगा। जो पिछले 5 ट्रांसक्शन का हिस्ट्री होगा।
  • इस माध्यम से आप सिर्फ मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं।

यदि आपका मोबाइल नंबर मिस्ड कॉल सेवा के लिए उपलब्ध नहीं हैं तो इस स्टेप्स द्वारा लिंक करा सकते हैं।

SBI मिनी स्टेटमेंट के लिए मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें?

सबसे पहले, SBI मिनी स्टेटमेंट सेवा के लिए रजिस्टर्ड फोन नंबर की आवश्यकता होती है। इसके लिए, मोबाइल नंबर को खाता खोलते समय रजिस्टर करना होता है, लेकिन अगर यह नहीं किया गया है तो खाताधारक इसे बाद में भी कर सकता है।

SBI मिनी स्टेटमेंट सेवा के लिए आप एसबीआई क्विक का प्रयोग कीजिये। यह एक अच्छा और फ्री तरीका हैं, जो मिस्ड कॉल बैंकिंग और SMS बैंकिंग सेवाएं प्रदान करती है। तो चलिए मोबाइल नंबर रेजिस्टर्ड करने के बारे में जानते हैं :-

मिस्ड कॉल बैंकिंग के लिए :
REG<space>Account Number To 09223488888

इसको भेजने के बाद आपका मोबाइल नंबर रेजिस्टर्ड हो जायेगा। 

SMS बैंकिंग के लिए :
<MBSREG> To 9223440000 
इसको भेजने पर आपका SMS बैंकिंग एक्टिवटे हो जायेगा। 

4. SMS से एसबीआई (SBI) स्टेटमेंट प्राप्त करने का तरीका

यदि आप SMS के द्वारा स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको ‘MSTMT’ लिखकर 09223866666 पर भेजना होगा। यहां आपको अंतिम पांच ट्रांजैक्शन की जानकारी मिलेगी।

  • सबसे पहले आपको 09223866666 नंबर को मोबाइल में save कर लेना हैं।
  • उसके बाद इस नंबर के SMS में जाकर MSTMT लिखकर भेज दीजिये।
  • कुछ सेकण्ड बाद आपके मोबाइल पर पिछले 5 ट्रांसक्शन का लिस्ट प्राप्त हो जायेगा।

5. मोबाइल बैंकिंग द्वारा एसबीआई मिनी स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?

यदि आप मोबाइल बैंकिंग द्वारा स्टेटमेंट निकालना चाहते हैं तो निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में Yono SBI एप्प डाउनलोड करें।
  • डाउनलोड करने के अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन हो जाइये।
  • अब आपको My Accounts वाले ऑप्शन को चुनना हैं।
  • उसके बाद आपको Mini Statement का ऑप्शन दिखाई देगा। उसे क्लिक कर स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।
  • यहाँ आपको पिछले 10 लेन-देन की गई की जानकारी मिलती हैं।

SBI स्टेटमेंट सर्विस के फायदे

बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ सभी बैंक अपने ग्राहको के लिए अच्छेअच्छे सेवाएं प्रदान करती जा रही हैं। ऐसे ही भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भी अपने ग्राहकों के लिए बहुत सारी सेवाय देती हैं जिनमे से एक बैंक स्टेटमेंट भी हैं।

इससे ग्राहकों को अपने खाते में किए गए सभी ट्रांज़ैक्शन की जानकारी कुछ ही मिनटों में घर बैठे मिलती है. इससे खाताधारकों को बैंक शाखा या ATM जाने की ज़रूरत भी नहीं पड़ती हैं।

SBI बैंक स्टेटमेंट सर्विस के कुछ फायदे:-

  • इससे समय की बचत होती है।
  • इसको बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • इसे मोबाइल-बैंकिंग और ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं के ज़रिए कहीं से भी और किसी भी समय इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • इसके लिए एसबीआई क्विक बैंकिंग, मिस्ड कॉल बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग, मोबाइल और नेट बैंकिंग जैसे कई तरीके हैं। जो हमें बहुत सारे फायदे देते हैं।

SBI में 6 महीने का स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?

एसबीआई में 6 महीने का स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपको नेट बैंकिंग का प्रयोग करना पड़ेगा। ऊपर बताये गए पहले तरीको को ध्यान से पढ़े वहाँ मैंने By Date या By Month या Last 6 Months या Financial Year जैसे ऑप्शन बताया हूँ।

आपको By Month वाले ऑप्शन पर क्लिक कर एसबीआई का स्टेटमेंट अपने मोबाइल पर निकाल या डाउनलोड कर सकते हैं।

दोस्तों मैंने इस पोस्ट में मिस्ड कॉल, SMS और नेट बैंकिंग द्वारा एसबीआई बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले? बारे 5 Simple स्टेप्स बताया हूँ। इसे अच्छे से पढ़कर आप बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं। इनके बाद भी आपको परेशानी हो रही हैं तो निचे कमेंट में हमसे पूछे।

ऊपर बताये गए सभी जानकारी रिसर्च के साथ बताया गया हैं। उम्मीद करता हूँ आपको जरूर हेल्प मिलेगा।

FAQs

क्या पास बुक और बैंक स्टेटमेंट एक ही है?

जी नहीं, पासबुक पर आपके बैंक खाते की जानकारी होता हैं जैसे की आपका नाम, address, अकाउंट नंबर, IFSC कोड जबकि बैंक स्टेटमेंट पर आपके द्वारा किये गए सभी लेन-देन (Transactions) का History होता हैं।

बैंक स्टेटमेंट कौन भेजता है?

बैंक स्टेटमेंट बैंको द्वारा जारी किया जाता हैं। जब आप कोई भी ट्रांसक्शन करते हैं तो उसका पूरा हिस्ट्री बैंक के सर्वर पर सेव होता जाता हैं। और वही हमें बैंक स्टेटमेंट के रूप में दिखाई देता हैं।

Video

1 thought on “एसबीआई (SBI) बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले? मिस्ड कॉल, SMS और नेट बैंकिंग द्वारा (PDF)”

Leave a Comment