Step:1 Step:2 Step:3 Step:4 Step:5 GPay से पैसे भेजने के तरीके
Digital Payment की दुनिया में Google Pay (GPay) एक जाना-माना और बेहद लोकप्रिय ऐप है, जो आपको सुरक्षित, तेज़ और आसान लेनदेन की सुविधा देता है। 2024 में इसके नए अपडेट्स के साथ, GPay पर अकाउंट बनाना और भी आसान हो गया है।
अगर आप भी अपने बैंकिंग को डिजिटल और स्मार्ट बनाना चाहते हैं तो इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको स्टेप-बाई-स्टेप बताएंगे कि कैसे आप अपने मोबाइल पर आसानी से Google Pay अकाउंट बना सकते हैं। यहाँ आपको GPay के लेटेस्ट फीचर्स और सेटअप प्रक्रिया की पूरी जानकारी मिलेगी, जिससे आपका लेनदेन और भी आसान हो जाएंगे। तो आइए, जानते हैं अकाउंट बनाने का सही तरीका और इसके नए फीचर्स के बारे में!
Google Pay अकाउंट बनाने का पूरा प्रक्रिया
यदि आप पहली बार GPay अकाउंट बनाने जा रहे हैं तो एक बार अपने मोबाइल में देख लीजिये की GPay App डाउनलोड हैं या नहीं। यदि डाउनलोड नहीं हैं तो निचे दिए गए लिंक से डायरेक्ट डाउनलोड कर लीजिये या फिर PlayStore में जाकर भी इनस्टॉल कर सकते हैं।
GPay Official App | Download Now |
GPay Official website | Pay.google.com |
उसके बाद इस 5 Steps को ध्यान से फॉलो करें।
Step:1 (Inter Mobile Number)
GPay App को ओपन करें। ओपन करते ही आपसे मोबाइल नंबर डालने को कहा जायेगा। वही मोबाइल नंबर डाले जो आपके बैंक से लिंक हैं। उसके बाद Continue पर क्लिक कर आगे बढे।
Step:2 (Choose Gmail Account)
अब आपको Gmail आईडी सेलेक्ट करने को कहा जायेगा। यदि आपके फ़ोन में एक से अधिक जीमेल हैं तो किसी एक को Choose करें। और Accept and continue पर क्लिक कर आगे बढे।
उसके बाद आपका नंबर OTP के साथ वेरीफाई हो जायेगा। और आप GPay App के Home पेज पर आ जायेगे।
Step:3 (Activate bank account)
अब आपको अपना बैंक अकाउंट एक्टिवेट करना हैं। तभी जाकर किसी को पैसे भेज सकते हैं और बैंक में किसी से पैसे ले सकते हैं।
- सबसे ऊपर आपको Activate bank account का ऑप्शन दिखाई देगा। उसे क्लिक करें।
- यदि नहीं दिखाई दे रहा हैं तो टॉप राइट में प्रोफाइल पर क्लिक करें। उसके बाद Send money (Bank account) का ऑप्शन मिलेगा उसे क्लिक करें।
- अब आपको बैंक सेलेक्ट करने को कहा जायेगा। जिस बैंक में आपका खाता हैं उस बैंक को सेलेक्ट करें। यदि दिखाई नहीं दे रहा हैं तो सर्च भी कर सकते हैं।
- उसके बाद Continue पर क्लिक कर आगे बढे।
- कुछ समय लगेगा आपके बैंक अकाउंट Find करने में उसके बाद Start पर क्लिक करें।
Step:4 ( Enter your Debit/ATM card )
- अब आपको अपना ATM कार्ड का Last 6 Digits डालना हैं। और Expires Date डालकर आगे बढे।
- उसके बाद आपको 4 या 6 Digits का पिन बनाना होगा। यह पिन आप खुद से बना सकते हैं और इस पिन को याद रखना होगा।
- अब आपका GPay Account बनकर Successful तैयार हो जायेगा।
Note: कुछ-कुछ बैंकों में ATM कार्ड और आधार कार्ड दोनों का ऑप्शन आता हैं। पिन बनाने के लिए। यदि आपके बैंक में ये ऑप्शन आ रहा हैं तो आप आधार कार्ड से भी पिन बना सकते हैं। एटीएम कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगा।
Step:5 ( Get Reward 21Rs. )
जब कोई व्यक्ति नया-नया GPay अकाउंट बनाता हैं तो उसे 21Rs. का रिवॉर्ड मिलता हैं डायरेक्ट उसके बैंक अकाउंट में। यदि इस रिवॉर्ड को आप भी पाना चाहते हैं तो निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने GPay App के Profile सेक्शन में जाये।
- उसके बाद निचे स्क्रॉल करें। अब आपको Inter Referral Code का ऑप्शन दिखाई देगा।
- उसमें इस Referral Code को डाले – ly9x089
- Code successful डाल देने के बाद आपको अपने दोस्त , परिवार या किसी भी व्यक्ति के बैंक में 1Rs. भेज देना हैं।
- पैसा भेजते ही आपको एक रिवॉर्ड के रूप में 21Rs. का स्क्रैच कार्ड मिलेगा।
- उस रिवॉर्ड को स्क्रैच करते ही आपके बैंक में 21Rs. Credit हो जायेगा।
Note: यदि आप Google Pay App को बहुत पहले से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर के रखे हैं तब ये Referral Code डालने का ऑप्शन नहीं आता हैं। ऐसे आप एक बार जरूर चेक कर लीजिये।
GPay App से किसी के बैंक में पैसा कैसे भेजे?
GPay App से किसी के बैंक में पैसा भेजने के लिए कई प्रकार के ऑप्शन मिलते हैं। जिनमे से Scan any QR Code, Pay Phone Number, Bank Transfer और Pay UPI ID हैं।
आप इनमें से किसी का प्रयोग कर पैसे आसानी से भेज सकते हैं। तो चलिए यहाँ मैं आपको Phone Number से पैसे भेजने के बारे में बताता हूँ।
- आपको GPay App के Home पेज में सबसे ऊपर Pay Phone Number का ऑप्शन दिखाई देगा उसे क्लिक करें।
- अब आप जिसके नंबर पर पैसा भेजना चाहते हैं उसके नंबर यहाँ डाले।
- नंबर डालते ही उस व्यक्ति का नाम निचे दिखाई देने लगेगा। उस नाम पर क्लिक करें।
- अब आपको Pay पर क्लिक करना हैं।
- अब जितना पैसा भेजना चाहते हैं उतना लिखे और आगे बढे।
- अब अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट कर Pay पर क्लिक करें।
- अपना 4 या 6 Digits का पिन डाले जो बनाये थे।
- अब आपका पैसा बैंक से कट कर उस व्यक्ति के बैंक में चला जायेगा।
Note: अपना कोई भी पर्सनल जानकारी, एटीएम कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, CVV, Pin आदि किसी के साथ शेयर मत करें। नहीं तो आपके बैंक से पैसे निकल सकते हैं। सेफ रहे और दुसरो को भी सेफ बनाये।
गूगल पे बनाने के लिए क्या करना पड़ता है?
गूगल पे बनाने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट, एटीएम कार्ड और उसमे लिंक मोबाइल नंबर होना जरुरी हैं तभी गूगल पे बन पायेगा। पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़े।
गूगल पे के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?
गूगल पे के लिए आपके पास एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, जीमेल आईडी, फ़ोन नंबर आदि होना जरुरी हैं।
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम सुनील कुमार सिंह हैं। मैं पिछले 5 वर्षों से फाइनेंस फील्ड और ब्लॉग्गिंग में काम कर रहा हूँ। इस वेबसाइट की मदद से मैं ऑनलाइन बैंकिंग, शेयर मार्केट, डिजिटल पेमेंट आदि से रिलेटेड उपयोगी जानकारी शेयर करता हूँ। यदि किसी भी तरह की कोई मदद चाहिए तो निचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। अधिक जाने!